• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वन विभाग की लापरवाही, मन्णहाना से गांव चेला तक आवागमन बंद

Forest Department negligence shut down of traffic from in many village from last 15 days in hoshiarpur - Hoshiarpur News in Hindi

होशियारपुर।नहर के किनारों पर बनी सड़क पर गांव मन्णहाना से गांव चेला तक पिछले 15 दिनों से यातायात पूरी तरह से बंद पडा है। जिसका मुख्य कारण है वन विभाग की ओर से पिछले दिनों आई जोरदार आंधी के कारण जो पेड़ रास्ते और नहर के बीच गिर गए, वह उठाए नहीं जा रहे। इस सड़क पर आने जाने वालें लोगों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने मांग की है कि इन पेड़ों को रास्ते से तुरंत उठाया जाए ताकि इर्द गिर्द के कई लोगों की मुश्किल का समाधान हो सके।लोगों ने बताया कि इस एक किलोमीटर के फासले के बीच दो मुख्य धार्मिक स्थान है यहां पर लोग रोजाना माथा टेकने जाते है इन पेड़ों की वजह से जिन लोगों ने रोजाना माथा टेकने जाना होता है उन्हें एक किलोमीटर की जगह चार किलोमीटर दूसरे गांवों में से होकर जाना पडता है।

गांव मन्णहाना के सुखदेव सिंह ने बताया कि उनके गांव के जो लोग मंदिर में माथा टेकने जाते हैं, उन्हें अपने गांव से वाया कोटफतूही वाली नहर से होकर जाना पडता है। इसी तरह गांव पंचनंगला के लोगों को भी माथा टेकने में दिक्कत आती है। गांव दाता, चेला, पंडोरी के सवरन सिंह, रणजीत सिंह, गुरमुख सिंह , सतनाम सिंह , दविंदर सिंह ने वताया कि उन्हे अपने गांवों जाने के लिए यह रास्ता काफी कम समय में तय हो जाता है परन्तु अब उन्हें काफी समय लग जाता है। लोगों ने मांग की है कि उनकी इन मुश्किलों को देखते हुए तुरंत समाधान किया जाए।

गांव कोटफतूही से ईसपुर, मखसूसपुर, पंजौडा आदि गांवों को रोजाना जाने वाले दुकानदारों और अन्य लोगों ने बताया कि इन पेड़ों के रास्ते में गिरने से कई बार घातक हादसे होने का भी संभावना बनी रहती है। क्योंकि नहर के दोनों किनारों पर काफी जड़ी बूटियां उगी पड़ी है, जो काफी लंबी लंबी है जिनसे रास्ता भी दिखाई नहीं देता और उपर से पेड़ गिरने से यह मुश्किल दोगुनी बनी हुई है।
इस सबंध में सोशल वर्कर डा. जरनैल राम ने कहा कि विभाग को चाहिए कि जो पेड़ तेज आंधी से गिरकर लोगों को मुश्किलें उत्पन्न कर रहे हैं, उन्हें उठाकर सरकारी तौर पर वेंच कर रकम खजाने में दी जाए ताकि सरकार को भी राशि मिल जाए और उन पेडों के बदले में नए पेड़ लगा दिए जाए ताकि पेड़ों की कमी भी न लगे और सुखे व गिरे पेड़ काम आ सके।


जब इन पेड़ों के उठाने और रास्ता जो पिछलों 15 दिनों से बंद पडा था उसे साफ करवाने के बारे में रेज अधिकारी संजीव कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि वह इन गिरे पेड़ों को उठवा कर सड़क के एक ओर तो रखवा सकते हैं परन्तु कही ले जाने के लिए विभाग की अनुमति लेना पड़ती है उन्होंने बताया कि इसके बारे में उन्होंने कॉरपोरेशन को पत्र लिख दिया। जैसे ही वहां से निर्देश आते हैं, इन पेड़ों को उठा लिया जाएगा।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Forest Department negligence shut down of traffic from in many village from last 15 days in hoshiarpur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: forest department, negligence shut down traffic, from many village, from last 15 days, hoshiarpur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, hoshiarpur news, hoshiarpur news in hindi, real time hoshiarpur city news, real time news, hoshiarpur news khas khabar, hoshiarpur news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved