• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दीनदयाल जन्म शताब्दी कार्यक्रमों की कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी

Deendayal birth centenary programs given responsibility to the workers - Hoshiarpur News in Hindi

होशियारपुर। विधान सभा होशियारपुर व शाम चौरासी मंडलों की बैठक जिला भाजपा कार्यालय शास्त्री मार्किट में जिला अध्यक्ष डा. रमन घई की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष द्वारा सभी मंडल अध्यक्षों व प्रभारियों को बुलाया गया।

बैठक में पं. दीन दयाल उपाध्याय जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर भाजपा के विस्तार हेतु 1 अगस्त से 30 सितंबर तक आयोजित किए जाने वाले कार्यक्र मों की रूपरेखा तैयार की गई और इन कार्यक्रमो में कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारीयां तय की गई। इस अवसर पर जानकारी देते हुए जिला महामंत्री गोपी चंद कपूर ने बताया कि 15 अगस्त तक पार्र्टी द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षरोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 16 अगस्त से 31 अगस्त तक युवा मोर्चा खेल महोत्सव होगा जिसमें युवा मोर्चा द्वारा नौजवानों को खेलों के प्रति जागरू क करने के लिए खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी। 1 सितंबर से 15 सितंबर तक एस.सी. और बी.सी. मोर्चा द्वारा अलग अलग स्थानों पर बैठकें, सेमीनार व गोष्टियां करवाई जाएंगी। 16 सितंबर से 30 सितंबर तक महिला मोर्चा द्वारा महिलाओं के लिए केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाएं जैसे उज्जवला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना इत्यादि के बारे में महिलाओं को जानकारी देने हेतु बैठकों व गोष्टियों का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष डा. रमन घई ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी को समर्पित इन कार्यक्र मों में भाजपा कार्यक र्ताओं की जिम्मेदारीयां तय कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचाना इन कार्यक्र मों का लक्षय है। डा. घई ने कहा कि उन्हें कार्यकर्ताओं से पूरी आशा है कि वे अपनी जिम्मेदारीयों का निर्वाह बेहतर तरीके से करेंगे ताकि भाजपा के विस्तार हेतु आयोजित किए जाने वाले यह कार्यक्रम सफलता से सम्पन्न हों।
इस मौके पर राष्ट्रीय कौंसिल सदस्य अवतार सिंह सीकरी, महामंत्री डी.एस. बागी, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट नवजिंदर सिंह बेदी, मनोज कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष मीनू सेठी, शाम चौरासी मंडल अध्यक्ष कुलदीप कुमार, दीपक प्रभाकर, विवेक कुमार गोल्डी, गगनदीप सिंह, हरियाना मंडल अध्यक्ष अजय चोपड़ा, हरदीप कुमार आदि भी उपस्थित थे।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Deendayal birth centenary programs given responsibility to the workers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: deendayal, birth, centenary, programs, given, responsibility, workers, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, hoshiarpur news, hoshiarpur news in hindi, real time hoshiarpur city news, real time news, hoshiarpur news khas khabar, hoshiarpur news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved