फिरोजपुर। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने शनिवार को एक पंचायत सचिव और एक प्राइवेट व्यक्ति जो कि सरपंच का पति है, को 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए लोगों में बीडीपीओ दफ़्तर सादिक ज़िला फरीदकोट के अधीन पड़ते गाँव भाग सिंह वाला में तैनात पंचायत सचिव गुरप्रीत सिंह और इसी गाँव की सरपंच सिमरनीत कौर का पति गुरप्रीत सिंह है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शिकायतकर्ता का आरोप लगाया कि कथित पंचायत सचिव और सरपंच का पति बीपीएल परिवारों को नए घर बनाने के लिए सरकारी स्कीम के अंतर्गत उसकी माता के नाम पर मंज़ूर ग्रांट की तीसरी किश्त जारी करने के बदले 10,000 रुपए की रिश्वत माँग रहे हैं। दोनों मुलजिमों ने यह रिश्वत दो किश्तों में देने के लिए कहा है। परन्तु वह रिश्वत की रकम नहीं देना चाहता। तथ्यों की सच्चाई का पता लगाने के बाद फ़िरोज़पुर यूनिट की टीम ने जाल बिछाया। दोनों मुलजिमों को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। इस संबंध में फ़िरोज़पुर रेंज में मुकदमा दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।
दिल्ली के बजट की फाइल रात 9:25 बजे मिली, मंजूरी के बाद रात 10:05 बजे वापस भेजी गई - एलजी हाउस
आबकारी नीति घोटाला: के. कविता से आज तीसरी बार पूछताछ कर सकती है ईडी
क्या मध्य प्रदेश में कांग्रेस का एक और शक्ति प्रदर्शन होगा, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope