• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आढ़ती की धोखाधड़ी से पीड़ित किसान ने खुदकुशी का प्रयास किया

Farmer suffering from ill-fated fraud attempted suicide - Fazilka News in Hindi

फाजिल्का। गांव इस्लाम वाला में एक किसान ने आढ़ती से तंग आकर कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। फाजिल्का के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल अजायब सिंह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
अनपढ़ किसान अजायब सिंह के परिवारिक सदस्यों का आरोप है कि फाजिल्का की एक आढ़ती फर्म द्वारा अजायब सिंह की 10 एकड़ में से [ 7/1 /2 ] साढे सात एकड़ जमीन धोखे से 10 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से लिखवाली जिसकी एवज में उन्होंने बयाना रकम 30 लाख रूपय भी देने की बात कह कर लिखवाली लेकिन पीड़ित किसान को कुछ भी नहीं दिया गया और ना ही किसी पारिवारिक सदस्य को इस सम्बन्धी कुछ बताया गया।

अजायब सिंह के बेटे गुरप्रीत सिंह और उसकी पत्नी अवतार कौर ने बताया कि कुछ दिन पहले जब हमने कनक की फसल आढ़ती को बेची तो अजायब सिंह को आढ़ती ने बताया कि हमें तहसील में हाजिरी लगवाने जाना है तो अजायब सिंह ने कहा कि कैसी हाजिरी तब अजायब सिंह को पता चला कि मुझसे धोखा हुआ है जिससे अजायब सिंह परेशान रहने लगा और उसने परेशानी में आकर जहरीली कीटनाशक दवाई पी ली जिसको हम तुरंत फाजिल्का के इस प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर आए हैं जिसमें डॉक्टर ने इनकी जान को खतरा बताया है। हमने पुलिस को 10 दिन पहले दरखास्त दी थी कि हमें इंसाफ दिलाया जाए लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की उल्टा हमे पुलिस धमका रही है कि अगर अजायब सिंह बच गया तो उसके खिलाफ आत्महत्या करने की कोशिश करने का मामला दर्ज किया जाएगा जिसके चलते अजायब सिंह ने जहरीले कीटनाशक दवा पी है।
दूसरी तरफ फाजिल्का पुलिस के एसएसपी केतन पाटिल बलीराम ने बताया कि हमें अभी सूचना मिली है कि किसान ने आढ़ती से तंग आकर कीटनाशक दवा पी ली है जिसकी मेडिकल रिपोर्ट अभी हमें प्राप्त नहीं हुई इस बारे में पूरी तफ्तीश करके जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
वहीं दूसरी तरफ अजायब सिंह का इलाज कर रहे डॉक्टर एम एम सिंह ने बताया कि मेरे पास अजायब सिंह गांव इस्लाम वाला निवासी को कीटनाशक दवा पीए हुए यहां लाया गया था जिसकी मैंने जांच करके इलाज शुरू कर दिया है लेकिन अभी 72 घंटे इमरजेंसी में रखा जाएगा उसके बाद ही पता चलेगा खतरा टला है या नहीं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Farmer suffering from ill-fated fraud attempted suicide
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab, dazilka, farmer, suffering, fraud, attempted, suicide, crime news in hindi, crime news, fazilka news, fazilka news in hindi, real time fazilka city news, real time news, fazilka news khas khabar, fazilka news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved