• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

गुजरात में हिंदुत्व के मुद्दे पर 70 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना

मुंबई। शिवसेना आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में 70 से 75 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी हिंदुओं की भावना के संरक्षण के लक्ष्य को भूल गई है, इसलिए वह हिंदुत्व के मुद्दे पर यहां चुनाव लड़ेगी। शिवसेना के राष्ट्रीय सचिव और राज्यसभा सांसद अनिल देसाई ने कहा, ‘‘हमलोग विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे। शिवसेना के जन्म के समय से ही हिंदुत्व एजेंडा हमारी विशेषता रहा है। हम महसूस करते हैं कि पूरे देश में जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी अपने बेसिक एजेंडे को भूल गई है जिसके आधार पर लोगों ने उसे वोट दिया दिया था। इसमें से एक हिंदुत्व का एजेंडा है। हम अपने धर्म के संरक्षण और मजबूती के लिए चुनाव लड़ेंगे। यह हमारा मुख्य मुद्दा रहेगा।’’

देसाई ने कहा, ‘‘लेकिन, हम सिर्फ हिंदुत्व ही नहीं चाहते, राज्य में शिक्षा की स्थिति को अच्छा करना हमारा उद्देश्य है जो कि बर्बाद हो गई है। इसके अलावा स्वास्थ्य, किसान और विकास से जुड़े मुद्दे हैं। हमलोग अन्य पार्टियों के जैसे जाति के मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ेंगे।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव में किसी के साथ चुनावी समझौता नहीं करेगी। पार्टी ने हालांकि अभी तक यह घोषणा नहीं की है कि वह किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी की गुजरात शाखा के समन्वयक और ओशिवारा नगर निगम की वरिष्ठ सदस्य राजुल पटेल और एक अन्य नेता हेमराज शाह के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय टीम फिलहाल पड़ोसी राज्य में अपने उम्मीदवार तय करने और राजनीतिक रणनीति तैयार करने में जुटी है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Shiv Sena will contest on their own in Gujarat elections
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gujarat assembly election 2017, gujarat elections, shiv sena, bharatiya janata party, shiv sena plans, gujarat assembly polls, rajul patel, hemraj shah, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved