• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

मुंबईवासियों को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात, पीएम मोदी ने किया शिलान्यास

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखी। बताया जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट 16,700 करोड़ रुपए का है। इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी प्रधानमंत्री के साथ मौजुद रहे। इसके बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, पुरानी सरकारों का स्वभाव लटकाना, अटकाना और भटकाना था। करीब 10 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट ऐसे ही लटके, अटके और भटके हुए थे। उनको हमने पूरा किया। धन का प्रबंध किया और आज तेज गति से वो काम आगे चल रहे हैं। उसी में से एक नवी मुंबई का एयरपोर्ट का काम है। आपको बता दें कि मुंबई में एयरपोर्ट पर बढ़ते यात्रियों को देखते हुए 1997 में इसे सेकंडरी एयरपोर्ट के तौर पर प्लान किया गया था, लेकिन अब तक कई वजहों से ये योजना शुरू नहीं हो पाई थी।

पीएम मोदी ने कहा कि वैश्वीकरण हमारे समय की एक वास्तविकता है और वैश्वीकरण के साथ तालमेल रखने के लिए हमें उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है। एनडीए सरकार के महत्वकांक्षी सागरमाला प्रोजेक्ट पर पीएम ने कहा कि इस परियोजना से केवल बंदरगाहों का ही विकास नहीं होगा बल्कि इनसे विकास के कार्यों में भी मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा पहले कागजों में योजनाएं बनती थी लेकिन लागू नहीं होती थीं। लेकिन हम योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम कर रहे हैं।

मोदी बोले, भारत विविधताओं से भरा देश है अगर इसे प्रॉपर कनेक्टिविटी मिल जाए तो इससे विकास होगा। टूरिज्म एक ऐसे सेक्टर है, जिसमें कम पूंजी निवेश से भी ज्यादा कमाई होगी। टूरिज्म बढ़ता है तो हर आदमी की कमाई बढ़ती है। भारत का एविएशन सेक्टर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमारी सरकार इस सेक्टर को बदलने के लिए एविएशन पॉलिसी लाई। एविएशन ने देश का टूरिज्म सेक्टर भी बढ़ेगा।"

ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने कहा, मैं महाराष्ट्र के सीएम और सिविल एविएशन मिनिस्टर को भरोसा दिलाना चाहूंगा कि हम एयरपोर्ट को मुंबई के कई जलमार्गों से जोडऩे के दिशा में काम करेंगे। सरकार सम्मेलन के महाराष्ट्र को ट्रिलियन डॉलर क्लब में शामिल कराना चाहती है। विदेशों से 50 से अधिक निवेशक इस सम्मेलन में भाग लेने आ रहे हैं।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PM Narendra Modi lays Foundation Stone for Navi Mumbai international Airport
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pm narendra modi, navi mumbai international airport, mumbai airport, pm modi, bjp, नरेंद्र मोदी, नितिन गडकरी, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved