• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

पपॉन : बच्ची को चूमने के मामले की पुलिस करेगी जांच, गिरफ्तारी की मांग

मुंबई। एक नाबालिग कंटेस्टेंट को किस करने के विवाद में फंसे सिंगर पपॉन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। महाराष्ट्र के महिला और बाल विकास मंत्रालय ने इस मामले का संज्ञान लिया है। इस मामले में में अब राज्य मंत्री विद्या ठाकुर ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए है कि वो पूरे मामले की जांच करें।

इस घटना की देशभर में निंदा की जा रही है। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने इस घटना की घृणित और शर्मनाक बताते हुए पपॉन को गिरफ्तार करने की मांग की है। आपको बता दें कि पूरे मामले पर शुक्रवार को पपॉन ने अपनी सफाई दी बावजूद लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। ज्यादातर लोग पपॉन की हरकत का विरोध कर रहे हैं।

गिरफ्तारी की मांग

रवीना टंडन ने ट्वीट में कहा कि ये हरकत घृणित, शर्मनाक है। पपॉन को अरेस्ट करना चाहिए। रवीना ने यह भी आरोप लगाया कि बच्ची के पेरेंट्स पर प्रेशर डाला गया (पपॉन का बचाव करने के लिए)। रवीना ने यह भी कहा कि कुछ टीवी डिबेट में यह देखना शर्मनाक है कि ऐसी हरकत का बचाव किया जा रहा है। पपॉन के साथ रियलिटी शो के जजेज में शामिल शान ने एक ट्वीट कर बचाव किया, हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने अपना ट्वीट हटा लिया।

पपॉन ने दी सफाई-

छाुक्रवार को पपॉन ने पूरे मामले में सफाई देते हुए ट्विटर पर एक लंबा-चौड़ा लेटर जारी किया। उन्होंने लिखा है, जो आरोप मेरे खिलाफ पिछले दिनों लगाए गए, मैं उनसे काफी आहत हूं। जो लोग मुझे जानते हैं, उन्हें पता है कि मैं कितना स्नेही और बातचीत करने वाला इंसान हूं। ११ साल की एक बच्ची के लिए अपना प्यार दिखाना, जिसका मैं मेंटर हूं, मेरे लिए कोई एलियन कॉन्सेप्ट नहीं है। आपको ध्यान देना चाहिए कि ये वीडियो मेरी फेसबुक लाइव में है। यदि इसमें कोई कुछ आपत्तिजनक होता तो मैं खुद ही क्यों इसे प्रमोट करता।

बच्ची के पिता का बयान-
बच्ची के पिता ने बयान दिया है कि पपॉन मेरी बच्ची के मेंटर और गार्जियन हैं। पपॉन उसके करियर को बेहतर बनाने के लिए काफी कुछ कर रहे हैं। सामने आए वीडियो में शो हुई चीजें जान बूझकर नहीं की गई हैं। इसलिए वीडियो को ज्यादा न फैलाएं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Papon alleged assault: Maha govt. asks Mumbai police to investigate matter
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: papon alleged assaul, maha govt, mumbai police, पपॉन, vidya thakur, mumbai commissioner of police, papon alleged assault, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved