• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

‘पद्मावती’ विवाद: करणी सेना का भारत बंद, भंसाली को पुलिस सुरक्षा

जयपुर/मुंबई। फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। श्री राजपूत करणी सेना ने बुधवार को घोषणा की कि संजय लीला भंसाली की फिल्म के एक दिसंबर को रिलीज होने पर उस दिन ‘भारत बंद’ आहूत किया जाएगा। जबकि महाराष्ट्र सरकार ने फिल्म निर्माताओं को लगातार मिल रही धमकियों और बढ़ते विवाद के मद्देनजर एहतियाती सुरक्षा प्रदान की है। राजपूत समुदाय के संगठन श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक व संरक्षक लोकेंद्र सिंह कलवी ने यहां मीडिया को बताया, ‘‘रिलीज की तारीख के पहले हम गुरुग्राम, पटना, लखनऊ, भोपाल सहित देश भर में रैलियां करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर मुसलमानों सहित सभी समुदायों ने करणी सेना का समर्थन किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने फिल्म को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की मंाग की है। हम अब फिल्म की प्री-स्क्रीनिंग (रिलीज पूर्व दिखाया जाना) नहीं चाहते हैं। हम इस पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग करते हैं।’’ कलवी ने दावा किया कि सिनेमाटोग्राफी अधिनियम के मुताबिक, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से मंजूरी मिलने के बाद भी सरकार किसी फिल्म की रिलीज पर तीन महीने रोक लगा सकती है और इस रोक को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। कलवी ने कहा, ‘‘हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।’’ भंसाली इस वक्त विभिन्न समूहों और उनकी शैली के विशेषज्ञों के गुस्से का सामना कर रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि भंसाली ने राजपूत महारानी, रानी पद्मावती का गलत चित्रण किया है।

फिल्म की शूटिंग के दौरान ही देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न स्थानों पर भंसाली के खिलाफ हिंसा और फिल्म के खिलाफ विरोध देखा गया था और अब यह जल्द ही दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है। इन समूहों और इससे जुड़े लोगों को छोडक़र, पूरा फिल्म जगत और नागरिक समाज के सदस्यों ने भंसाली को उनकी नवीनतम फिल्म के लिए समर्थन दिया है। भारतीय फिल्म और टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफटीएडीए) ने भंसाली को सुरक्षा प्रदान किए जाने को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को धन्यवाद दिया है। भंसाली मुंबई में रहते हैं और वहीं काम करते हैं। फिल्म जगत में फिल्मनिर्माता अशोक पंडित ने कहा, ‘‘हम कानून-व्यवस्था को नियंत्रण में रखने के लिए आपके आश्वासन की सराहना करते हैं, और यह आपके स्टाफ और पुलिस कर्मियों की दक्षता की मात्रा बताती है।’’

ये भी पढ़ें -
अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Padmavati row: Sanjay Leela Bhansali gets police security
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: padmavati row, maharashtra government, padmavati, bollywood filmmaker, sanjay leela bhansali, maharashtra chief minister, devendra fadnavis, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved