• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महाराष्ट्र : विकास में पिछड़े मराठवाड़ा में मराठा नाराज

Maharashtra: Maratha angry at backward Marathwada in development - Mumbai News in Hindi

मुंबई। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र से एक उप प्रधानमंत्री, एक लोकसभा अध्यक्ष, कई केंद्रीय मंत्री, महाराष्ट्र के चार मुख्यमंत्री और एक उप मुख्यमंत्री हो चुके हैं। इसके बावजूद यह इलाका महाराष्ट्र का सर्वाधिक पिछड़ा इलाका है।

इलाके की बीड, हिंगोली, जलना, लातूर, नादेड़, उस्मानाबाद और परभनी में 18 अप्रैल तथा औरंगाबाद में 23 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने हैं। इस इलाके में मराठाओं का बाहुल्य है और देश की आजादी के बाद से ही विकास के वादों के उनके क्षेत्र में लागू नहीं होने से उनमें नाराजगी है।

बेहद कम बारिश की वजह से क्षेत्र पर हमेशा सूखे की मार रहती है। सिंचाई के साधन बहुत कम हैं। पानी न इनसान के लिए पर्याप्त है, न जानवर के लिए। बेरोजगारी बहुत है और कोई प्रमुख उद्योग नहीं है।

एक वजह यह कही जाती है कि यहां के नेताओं पर पड़ोसी पश्चिमी महाराष्ट्र के नेता हावी हो जाते हैं और यहां के नेता उनके सामने डटने के बजाए घुटने टेक देते हैं जिसकी वजह से क्षेत्र का विकास आगे नहीं बढ़ पाता।

औरंगाबाद के पुराने राजनैतिक विश्लेषक ए. शेख ने कहा, ‘‘यहां तक कि मजबूत मुख्यमंत्री विलास राव देशमुख भी पश्चिमी महाराष्ट्र के क्षत्रपों के सामने नहीं टिक पाए और अपने इस इलाके के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। नतीजा यह है कि सभी प्रमुख उद्योग और घरेलू व विदेशी निवेश तथा रोजगार पश्चिमी महाराष्ट्र की तरफ जाता रहा है।’’

यही स्थिति पिता और पुत्र दिवंगत शंकरराव बी चव्हाण और अशोक चव्हाण के साथ रही जो मुख्यमंत्री बने लेकिन इलाके के लिए कुछ खास नहीं कर सके। या फिर पहले मुख्यमंत्री यशवंतराव बी. चव्हाण की या पूर्व उप मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री दिवंगत गोपीनाथ मुंडे के समय रही। यशवंतराव बी. चव्हाण तो उप प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचे थे।

हालांकि, पिछड़ा होने के बावजूद देश और दुनिया के नक्शे पर मराठवाड़ा का खास स्थान है। यहीं पर औरंगाबाद जिले में विश्व प्रसिद्ध अजंता एवं एलोरा की गुफाएं हैं। यहीं के परभनी में पथरी गांव है जहां शिरडी के साईंबाबा का जन्म हुआ था।

सिखों के लिए बेहद पवित्र हुजूर साहिब नांदेड़ गुरुद्वारा इसी मराठवाड़ा में है। बारह ज्योतिर्लिंगों में से तीन औरंगाबाद, बीड और पड़ोसी नासिक में हैं। बीबी का मकबरा या मिनी ताज महल, दौलताबाद किला, शहंशाह औरंगजेब की खुलदाबाद स्थित मजार और सूफी संत जर जरी जरबक्श की दरगाह, यह सभी कुछ औरंगाबाद में है। परभनी में सैयद शाह तुराबुल हक की दरगाह स्थित है।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Maharashtra: Maratha angry at backward Marathwada in development
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: lok sabha chunav 2019, general election 2019, election 2019, lok sabha chunav, लोकसभा चुनाव, maharashtra, maratha, angry, marathwada, development, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved