• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

मुंबई में फिर भारी बारिश, लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसला विमान, बड़ा हादसा टला

मुंबई। मुंबई के कई इलाकों में पिछले सात घंटे से भारी बारिश का दौर जारी है। कोंकण के सिंधुदुर्ग में बाढ़ जैसे हालात हैं। वहीं, मुंबई में रेलवे ट्रैक और छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर पानी भर गया। लो विजिबिलिटी के चलते एयरपोर्ट पर शाम 6.49 से 7.16 बजे तक फ्लाइट ऑपरेशन बंद करना पड़ा। 4 फ्लाइट डाइवर्ट की गईं। मुंबई के कई इलाकों में मंगलवार को ऑफिसों की जल्दी छुट्टी कर दी गई। बीएमसी ने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।

दूसरी ओर, वेदर डिपार्टमेंट ने बुधवार को कोंकण, गोवा और कोस्टल कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया। इसी बीच मंगलवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टल गया। बारिश के बीच मुंबई एयरपोर्ट पर एक विमान रनवे पर फिसल गया है। जानकारी के मुताबिक लैंडिंग के वक्त विमान कीचड़ में धंस गया है। हालांकि, बड़ा हादसा टल गया है। विमान में सवार सभी 183 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे है। हादसे का शिकार हुआ विमान स्पाइसजेट का था और मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यह हादसा हुआ।

बारिश से मुंबई के अलावा कोंकण के सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी और रायगढ में लोगों की लाइफ पर असर पड़ा है। सिंधुदुर्ग के कुडाल में 27 गावों का संपर्क टूट चुका है। मुंबई में ऑफिस जाने के लिए निकले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ गई। दोपहर को घने बादलों के साथ अंधेरा छा गया। बारिश से पहले कई इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई के भांडुप, अंधेरी, साउथ मुंबई, कांदिवली, बोरीवली इलाके में पानी जमा हो गया। बाहरी इलाकों में भी ट्रैफिक जाम के हालत बन गए। बीएमसी ने कहा है कि बारिश को देखते हुए लोगों को अलर्ट रहना चाहिए।

सेंट्रल रेलवे ने बताया कि बारिश की वजह से कुछ जगहों पर रेलवे ट्रैक पर पानी भरा हुआ है, लेकिन इससे ट्रेनों की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ा है। उधर, कुडाल पावसी में बेलनदी में बाढ़ आने से मुंबई-गोवा हाईवे ठप हो गया है। मुंबई के कोलाबा, परेल, दादर, खार और सांताक्रूज में दोपहर एक बजे के बाद भारी बारिश दर्ज की गई। देर शाम तक बारिश जारी रहने की सूचना मिली है। बारिश की वजहों से कुर्ला समेत कई जगहों पर पानी जमा हो गया है। अधिकारियों के मुताबिक, समुद्र तट पर सक्रिय वेदर सिस्टम के कारण भारी बारिश हुई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Heavy rain again in Mumbai, SpiceJet Flight Overshoots Runway at Mumbai Airport
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai rains, heavy rain, heavy rain in mumbai, spicejet flight overshoots runway, mumbai airport, spicejet airline, mumbai, in rain, chhatrapati shivaji international airport \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved