भोपाल। मध्य प्रदेश के पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी हुई है, 12 भारतीय पुलिस अधिकारी सेवा के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। भोपाल और इंदौर के पुलिस कमिश्नरों की अदला-बदली कर दी गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गृह विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक भोपाल के पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर को इंदौर का पुलिस आयुक्त बनाया गया है, वहीं इंदौर के पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा को भोपाल के पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
राज्य में हुए अन्य बदलाव में योगेश मुद्गल को पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाओं के पद पर पदस्थ किया गया है, इसी तरह जी अखेतो सेमा को जेल विभाग में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, अनिल कुमार को एसआईएसएफ का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, विवेक शर्मा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योजना, दीपिका सूरी को पुलिस महानिदेशक प्रशासन, प्रमोद वर्मा को पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन, अभय सिंह को पुलिस महानिरीक्षक भोपाल देहात जोन, अनुराग को पुलिस महानिरीक्षक गुप्त वार्ता, इरशाद वली को पुलिस महानिरीक्षक होशंगाबाद जोन और सुशांत कुमार सक्सेना को पुलिस महानिरीक्षक चंबल पदस्थ किया गया है।
--आईएएनएस
दिल्ली के बजट की फाइल रात 9:25 बजे मिली, मंजूरी के बाद रात 10:05 बजे वापस भेजी गई - एलजी हाउस
आबकारी नीति घोटाला: के. कविता से आज तीसरी बार पूछताछ कर सकती है ईडी
क्या मध्य प्रदेश में कांग्रेस का एक और शक्ति प्रदर्शन होगा, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope