रामनगर (कर्नाटक)। कर्नाटक पुलिस ने शुक्रवार को राज्य के रामनगर जिले में एक सात साल की बच्ची का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है, जिसे वह रोजाना स्कूल ले जाता था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पीड़िता को दूसरों को छोड़ने के बाद सबसे आखिर में ड्रॉप करता था। दुष्कर्म के बाद आरोपी ने पीड़िता को धमकी भी दी थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना के बाद से डरी सहमी और अपने माता-पिता को नहीं बता पाने के कारण पीड़िता घर पर बीमार पड़ गई थी। मां ने उसकी ऐसी हालत देखकर उससे बात की और काफी देर के बाद पीड़िता ने ऑटो चालक द्वारा अपने साथ किए गए यौन शोषण की घटना को साझा किया।
परिजनों ने उसके खिलाफ रामनगर महिला थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।
इस घटना ने उन अभिभावकों में चिंता पैदा कर दी है जो अपने बच्चों को ऑटो से स्कूल भेजते हैं।(आईएएनएस)
गाजियाबाद में 6 साल की बच्ची की हत्या, झाड़ियों में लाश मिली
बेंगलुरु: महिला शिकायतकर्ता से इंस्पेक्टर ने की छेड़खानी, कमिश्नर को भेजी रिपोर्ट
बिहार के जमुई में 2 'सीरियल किसर' गिरफ्तार
Daily Horoscope