श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह शुक्रवार को कश्मीरी पंडित सरकारी कर्मचारी राहुल भट के अंतिम संस्कार में शामिल हुए, जिनकी गुरुवार को आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने भट के परिवार से भी मुलाकात की। भट के पिता के साथ बातचीत करते हुए सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने भट के परिवार के प्रति 'हार्दिक सहानुभूति' भी व्यक्त की।
उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस की ओर से परिवार को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी।
कश्मीरी पंडित समुदाय के सदस्य भट की हत्या के बाद से जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के शेखपोरा में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
वे मांग कर रहे हैं कि उपराज्यपाल उनसे वहां मिलने आएं और उनकी चिंताओं को सुनें।
--आईएएनएस
चंपावत उपचुनाव : योगी आदित्यनाथ करेंगे पुष्कर धामी के लिए रोड शो और चुनावी रैली
Coronavirus in India : बीते 24 घंटों में सामने आए 2,685 नए मामले, दर्ज हुई 33 लोगों की मौत
हिजाब विवाद पर बोले कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बी.सी. नागेश, 'केवल यूनिफॉर्म की है अनुमति'
Daily Horoscope