• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जनता से किए वायदे भूल मंत्री पद बांटने में लगे भाजपाई : रूमेल कुमार

BJP promising to break BJP to share ministerial post: Rumel Kumar - Una News in Hindi

बंगाणा/ऊना। राज्य स्तरीय शिकायत निवारण समिति के सदस्य एवं युवा कांग्रेस नेता रुमेल कुमार ने कहा है कि लोकसभा चुनावों के दौरान जनता से किए गए लोक-लुभावन वादे पूरे करने के बजाय भाजपा नेता प्रदेश में विपक्ष में बैठकर भी एक दूसरे को अगले चुनावों में मंत्री और मुख्यमंत्री पद बांटने में इस तरह लगे हैं जैसे जनता व भाजपा हाईकमान ने उन्हें इसके लिए पावर ऑफ अटार्नी दे रखी हो। यहां जारी एक बयान में रुमेल कुमार ने कहा कि केंद्र में खुद मंत्री पद पा न सकने वाले सांसद अनुराग ठाकुर जब कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आते हैं तो इस हलके के लिए केंद्र से विकास की कोई सौगातें लेकर आने की वजह वह यह एलान कर जाते हैं कि वीरेंद्र कंवर भाजपा सरकार में मंत्री बनेंगे और जब पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल इस विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आते हैं तो विधायक वीरेंद्र कंवर यह ऐलान कर देते हैं कि धूमल ही अगले मुख्यमंत्री होंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने से पहले ही मंत्री और मुख्यमंत्री पद एक दूसरे को देने का ऐलान करके भाजपा नेता जनता को गुमराह करने की होड़ में लगे हैं। उन्होंने कहा भाजपा नेता सत्ता के लिए छटपटाने की बजाए लोकसभा चुनावों के दौरान कुटलैहड़ की जनता से किए गए वायदों को पूरा करने में अपनी ऊर्जा लगाएं। रुमेल कुमार ने कहा कि लगातार तीन बार विधायक चुने जाने के बावजूद वीरेंद्र कंवर जन आकांक्षाओं को पूरा करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं में भी वीरेंद्र कंवर की पकड़ लगातार कमजोर होती जा रही है क्योंकि आम आदमी की तरह कार्यकर्ताओं को भी अब यह समझ आ गया है कि वीरेंद्र कंवर कुटलैहड़ के विकास को नई दिशा देने में नाकाम रहे हैं और कुटलैहड़ को विकास के तोहफे सिर्फ कांग्रेस शासन में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की बदौलत मिले हैं। उन्होंने कहा कुटलैहड़ की जनता इस बार बदलाव का मन बना चुकी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BJP promising to break BJP to share ministerial post: Rumel Kumar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rumel kumar-youth congress leader, hindi news, bjp party, himachal news in hindi, regional news, news in hindi, breaking news in hindi, una news, una news in hindi, real time una city news, real time news, una news khas khabar, una news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved