• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

सिरमौर में 27 अप्रैल को डेढ लाख बच्चों को खिलाई जाएगी कृमि नियंत्रण दवा - उपायुक्त

नाहन। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 27 अप्रैल के प्रबन्धन हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय के सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सिरमौर श्री बीसी बडालिया ने की ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए बीसी बडालिया ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सिरमौर जिला में आगामी 27 अप्रैल को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के लगभग डेढ लाख बच्चों को कृमि नियंत्रण दवा खिलाई जाएगी ।
उन्होंने बताया कि अधिकतर बच्चों के पेट में कीड़े होना सामान्य बात है, परन्तु इसका उपचार न होने की स्थिति में विशेषकर बच्चों में खून की कमी तथा अन्य रोग होने की सम्भावना रहती है जिससे बच्चें का शारिरीक व मानसिक विकास सामान्य रूप से नहीं हो पाता। उन्होंने कहा कि 27 अप्रैल को सभी पाठशालों व आंगनवाडी केन्द्रों में एक से 19 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को कृमि नियत्रण दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जो बच्चें इस दिन दवा लेने से छूट जाएंगे, उन्हें 2 मई को यह दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जो बच्चे किसी कारण से स्कूल छोड़ चुके हैं उन्हें भी संबधित क्षेत्र में कार्यरत आशा-वर्कर द्वारा आगंनवाडी केन्द्रों में लाकर कृमि दवा खिलाई जाएगी । उन्होंने कहा कि दवा अध्यापकों द्वारा स्कूल में अपने समुख ही खिलाई जाएगी तथा किसी भी बच्चे को दवाई घर ले जाकर खाने को नही दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान बच्चों को खुले में शौच न करना, हाथों की उचित सफाई, नाखून की बेहतर सफाई और स्वच्छ जल का उपयोग इत्यादि बारे भी जानकारी दी जाए ताकि बच्चें अपने स्वास्थ्य की स्वंय देखभाल कर सके । उन्होंने कहा कि पेट में कीड़े होने से बच्चे कुपोषण का भी शिकार हो जाते हैं।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-1.5 million children will be dumped in Sirmaur on April 27 Worm Control Medicine said Deputy Commissioner
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 15 million children, dumped, sirmaur, april 27, worm control medicine, deputy commissioner, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, sirmaur news, sirmaur news in hindi, real time sirmaur city news, real time news, sirmaur news khas khabar, sirmaur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved