• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हिमाचल प्रदेश के सीएम की दौड़ में आगे हैं जेपी नड्‌डा !

shimla news : Himachal Pradesh : Announcement of CM May be in Delhi on saturday - Shimla News in Hindi

शिमला। यूनियन हेल्थ मिनिस्टर जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। सीएम की दौड़ में नड्‌डा सबसे आगे माने जा रहे हैं। इनके अलावा पांच बार विधायक रहे जयराम ठाकुर का नाम भी इस दौड़ में आगे माना जा रहा है। हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री की घोषणा नई दिल्ली में कैबिनेट की बैठक में हो सकती है।

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को बहुमत के साथ जीत मिलने के बाद भी राज्य में अगले सीएम को लेकर माथापच्ची चल रही है। हालांकि शुक्रवार को पर्यवेक्षकों की कोर कमेटी की बैठक के बाद माना जा रहा है कि दिल्ली में सीएम की घोषणा हो सकती है। वहीं राज्य में कैबिनेट के लिए भी दौड़ शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि इस बार कांग्रेस के गढ़ से जीते हुए विधायक मंत्री की रेस में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार बीजेपी का केंद्रीय संसदीय बोर्ड हिमाचल के अगले सीएम की घोषणा करेगा। इसके लिए दोनों पर्यवेक्षकों रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और नरेंद्र सिंह तोमर ने अपनी रिपोर्ट भी सौंप दी है।

इससे पहले गुरुवार को हिमाचल पहुंचे पर्यवेक्षकों ने स्थानीय नेताओं की राय भी जानी और शुक्रवार को आरएसएस के साथ कोर कमेटी की बैठक भी की, लेकिन इस दौरान ही बीजेपी की आपसी कलह खुलकर सामने आ गई। एक ओर जहां कोर कमेटी की बैठक चल रही थी, वहीं बाहर बीजेपी की तरफ से घोषित प्रेम कुमार धूमल के समर्थक और जयराम ठाकुर के गुट के बीच नारेबाजी हो रही थी। दोनों गुट अपने-अपने नेताओं को सीएम बनाने की मांग कर रहे थे।

पार्टी नेताओं के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और पांच बार के विधायक जयराम ठाकुर सीएम की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं और पर्यवेक्षकों द्वारा सौंपी जाने वाली रिपोर्ट पर विचार करने के बाद नेता के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रेम कुमार धूमल पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार थे, लेकिन सुजानपुर सीट से उनके चुनाव हारने के बाद नेतृत्व का मुद्दा सामने आया है। हिमाचल में कुल 68 सीटें हैं और बीजेपी ने इनमें से 44 जीती हैं।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-shimla news : Himachal Pradesh : Announcement of CM May be in Delhi on saturday
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shimla news, himachal pradesh, himachal pradesh cm, himachal pradesh chief minister, himachal pradesh bjp, shimla hindi news, himachal pradesh hindi news, हिमाचल प्रदेश समाचार, शिमला समाचार, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved