शिमला । मुख्य
संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने
शनिवार को बीड़ में आगामी 05 अप्रैल से 09 अप्रैल, 2023 तक आयोजित होने
वाले अक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-विश्व कप के संबंध मे बैठक की अध्यक्षता
की।किशोरी लाल ने कहा कि हिमाचल के कांगड़ा स्थित बैजनाथ के लिए
विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग बीड़ बिलिंग घाटी में लंबे अंतराल के बाद
अप्रैल माह में एक बार फिर विश्वभर के मानव परिंदे हवा में उड़ते नज़र
आएंगे। सीपीएस ने कहा कि पैराग्लाडिंग से बैजनाथ क्षेत्र को विश्व में
पहचान मिली है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि अक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-विश्व कप
से न केवल बैजनाथ का नाम रोशन होगा बल्कि हिमाचल प्रदेश का नाम पूरे देश
में प्रसिद्ध होगा। उन्होंने सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश दिए कि इस
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपना सहयोग दें।
सीपीएस ने कहा कि
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का विजन है कि कांगड़ा जिले को
पर्यटन राजधानी के रूप विकसित किया जाए। उनके इस विजन को साकार करने में
यहां पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने विशेषकर जिले को साहसिक पर्यटन का
हब बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पैराग्लाइडिंग
से संबंधित जो मुद्दे होंगे व सरकार के समक्ष समाधान के लिए रखेंगे।
मुख्य संसदीय सचिव ने बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग स्कूल का किया निरीक्षण
मुख्य
संसदीय सचिव ने बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग स्कूल के कार्य का निरीक्षण
किया। सीपीएस ने कहा कि बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग स्कूल प्रशिक्षण देने
बाला विश्व का पहला संस्थान होगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां
पैराग्लाइडर पायलटों के प्रशिक्षण की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं
क्षेत्र में पर्यटन को नए पंख लंगेगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में
पैराग्लाइडिंग स्कूल के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह
सुक्खू से आग्रह किया जाएगा।
इसके उपरांत बीड़-बिलिंग पैराग्लाइडिंग
एसोसिएशन के निदेशक अनुराग शर्मा ने कहा कि अक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग
प्री-विश्व कप का शुभारंभ 5 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के
उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली करेंगे तथा समापन समारोह 9 अप्रैल को होगा।
उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी
आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न स्थानीय कलाकारों द्वारा अपनी स्थानीय
संस्कृति को विश्व भर से आए मेहमानों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। इस
दौरान एरो और फ्लावर शो का भी आयोजन किया जाएगा।
अनुराग शर्मा ने कहा
कि बीड़-बिलिंग पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व में दूसरे और एशिया में पहले
स्थान पर है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर से 125 पैराग्लाइडिंग के प्रतिभागी
यहां पैराग्लाइडिंग करने के लिए आएंगे और अब तक 95 पैराग्लाइडिंग के
पायलटों ने पंजीकरण करवा दिया है।
राजस्थान के कोटा में हाई-पावर लाइन के संपर्क में आने से 3 की मौत
बिलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी के धसने के कारण मरने वालों की संख्या 18 हुई, महू से पहुंची सेना की टीम
पायलट के बाद सीपी जोशी ने भी कहा- जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों को सजा दिलाने में कमजोर साबित हुई गहलोत सरकार
Daily Horoscope