• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बीबीएमबी कर्मचारी ने अपने सीनियर का कान काटा, पहुंचाया अस्पताल

BBMB employee cut his senior ear, hospitalized - Mandi News in Hindi

मंडी। जिले के पंडोह कस्बे में उस समय सनसनी फैल गई जब भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के एक कर्मचारी ने अपने ही सीनियर का कान दांतों से काट खाया और उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। घायल कर्मचारी को पंडोह अस्पताल से मंडी के जोनल अस्पताल में रैफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार दो एक बजे बीबीएमबी कार्यालय में तैनात कार्यालय प्रभारी जोगिंदर पाल अपने अधीनस्थ कर्मचारी मनोहर लाल को समझा रहा था कि उसे शराब पीकर ड्यूटी पर नहीं आना चाहिए। मनोहर न केवल शराब पीकर ड्यूटी पर आया था बल्कि उसके हाथ में शराब की बोतल भी थी। इन दोनों के बीच पहले ही रंजिश रहती आई है, ऐसा कार्यालय के सूत्रों ने बताया है। शराब पीकर न आने की सलाह से मनोहर लाल और ताव खा गया और उसने जोगिंदर पाल पर हमला करते हुए उसके कान को दांतों से चबा कर उसका एक हिस्सा ही अलग कर दिया। यह देख कर कार्यालय में तैनात अन्य कर्मचारी हक्के बक्के रह गए।

एकदम से सनसनी फैल गई और लहुलुहान हो गए जोगिंदर पाल को तत्काल पंडोह अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार तो उसका किया गया मगर डाॅक्टर न होने के कारण उसे जोनल अस्पताल मंडी के लिए रैफर कर दिया गया जहां उसका उपचार शुरू हुआ। चिकित्सकों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। बीबीएमबी इंपलाइज यूनियन (सीटू) के सचिव ज्ञान चंद ने बताया कि यह सब प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने बताया कि मनोहर लाल पहले भी तीन चार बार जोगिंदर पाल पर हमला कर चुका है, पुलिस में भी मामला गया है, इतना ही नहीं मनोहर लाल का यहां से तबादला भी किया जा चुका है मगर फिर भी न जाने अधिकारी उसे यहां से रिलीव नहीं किया जा रहा है। इधर, पुलिस ने मनोहर लाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पंडोह पुलिस चौकी प्रभारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BBMB employee cut his senior ear, hospitalized
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhakra beas management board, hindi news, injured, himachal news in hindi, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mandi news, mandi news in hindi, real time mandi city news, real time news, mandi news khas khabar, mandi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved