मनाली। अभिनेत्री कंगना रनौत अपने गृहनगर मनाली में कैफे और रेस्तरां खोलकर फूड और बेवरेज बिजनेस में कदम रखने जा रही हैं। मंगलवार को कंगना ने उस जगह की फोटो शेयर की, जहां उनका कैफे शुरू होने वाला है। सिनेमा के अलावा वह खाने को लेकर कितनी पैशनेट हैं, इसका खुलासा भी कंगना ने किया है। अभिनेत्री ने कहा, "मेरे नए ड्रीम वेंचर को आपके साथ शेयर कर रही हूं, जो हमें और करीब लाएगा। फिल्मों के अलावा मेरा दूसरा पैशन फूड है। फूड एंड बेवरेज इंडस्ट्री में छोटी सी शुरुआत करते हुए मनाली में मेरा पहला कैफे और रेस्तरां बना रही हूं। इतना शानदार काम करने के लिए मेरी टीम को धन्यवाद।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हाल ही में कंगना ने सोशल मीडिया के जरिए अपने इस नए वेंचर को लेकर इशारा किया था लेकिन इस बारे में उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी थी। उन्होंने अपनी आगामी स्पाई थ्रिलर फिल्म 'धाकड़' का भोपाल में शूटिंग शेड्यूल पूरा करने के बाद रविवार को ट्वीट कर इस बारे में इशारा किया था।
उन्होंने लिखा था, "शेड्यूल पूरा हुआ.. सबसे शानदार लोग, चीफ रजी और मेरे प्यारे दोस्त सोहेल का धन्यवाद, पूरी टीम को धन्यवाद, जिसके साथ मैंने जिंदगी का बेहतरीन समय बिताया। धाकड़ बहुत ही शानदार होने जा रही है। अब दूसरे मिशन पर जा रही हूं। जल्द ही नया वेंचर आ रहा है।" (आईएएनएस)
महिलाएं खुद को उसी रूप में स्वीकार करें, जैसी वो हैं : सनी लियोनी
'द मैरिड वुमन' की स्पेशल स्क्रीनिंग में दिखा सितारों का मेला
फिल्म 'हाथी मेरे साथी' ने श्रीया, जोया के नए पोस्टर संग मनाया महिला दिवस
Daily Horoscope