• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

महिला सशक्तिकरण को दिया जा रहा बढ़ावा: बाली

धर्मशाला। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री जीएस बाली ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए नई उचित मूल्य की दुकान प्राप्त करने के लिए एकल नारी, ऐसी विधवा महिलाएं, जो अपने बच्चों को पालन पोषण स्वयं कर रही हैं, महिला मण्डलों, महिलाओं की सहकारी सस्ंथा या अन्य महिलाओं के समूहों को प्राथमिकता दी जा रही है। वे आज नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में आपका विधायक-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सदू, रगेहड़, अकराणा, मंगरेला, लूहना हार, सरोत्री, मतियाल, सुन्ही, पंडोल, चन्दरोट, थाना बड़ग्रां तथा बलोल में लोगों की समस्याओं को सुनने के उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ते के लिये इस वित्त वर्ष के लिए 150 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। 2 लाख रुपये की वार्षिक आय से कम आय वाले परिवारों के जमा दो पास युवा इस सुविधा का लाभ ले पायेंगे और वे अधिक उत्साह से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रेरित होंगे। इससे रोजगार की तलाश में लगे युवाओं को सहूलियत होगी।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी वर्दी योजना के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने वाले 10वीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों को मुफ्त वर्दियां प्रदान की जा रही है। वर्तमान सरकार द्वारा प्रदेश के सरकारी विद्यालयों तथा केन्द्रीय विद्यालयों में पहली से बारहवीं कक्षा के छात्रों को राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में स्कूल आने-जाने के लिए मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान की गई है। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मान सिंह चौधरी, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव मनोज मेहता, चरित चौधरी, अजय वर्मा, डीएम विजय सिपहिया, आईपीएच के अधिशाषी अभियंता दीपक गर्ग, क्षेत्रीय प्रबंधक नगरोटा राज कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Promotion of women empowerment: Bali
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gs bali-minister of food, civil supplies and consumer affairs, hindi news, himachal news in hindi, regional news in hindi, news in hindi, breaking news in hindi, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved