• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जिले में 49,525 बच्चों को मिल रहा पोषाहार

49,525 children getting nutrition in the district - Chamba News in Hindi

चंबा। जिले में 6 वर्ष तक की आयु के 49525 बच्चों को विशेष पोषाहार कार्यक्रम के तहत पोषाहार उपलब्ध करवाया जा रहा है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी शुभकरण सिंह ने बजत भवन में जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया की विशेष पोषाहार कार्यक्रम के तहत जिले में 9,410 गर्भवती और धात्री महिलाओं को भी लाभांवित किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि चंबा जिले में 1,422 आंगनवाड़ी केंद्रों और 73 मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से बाल विकास परियोजनाओं को संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व शाला शिक्षा कार्यक्रम के तहत 3 से 6 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पूर्व शाला शिक्षा दी जाती है। इस समय जिले में इस योजना के तहत 9,912 लड़कों जबकि 10,085 लड़कियों को आंगनवाड़ी केंद्रों के जरिए पूर्व शाला शिक्षा मुहैया की जा रही है। सिंह ने कहा कि प्रतिरक्षण के लिए जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से टीकाकरण कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत महिलाओं और बच्चों को शामिल किया जाए ताकि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का पूरा लाभ जिले की महिलाओं और बच्चों को मिल सके।

यह धनराशि बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में जमा करवाई जाती है। चालू वित्त वर्ष में अब तक बेटी है अनमोल योजना के तहत जिले में पहली से बारहवीं कक्षा तक पढ़ने वाली लड़कियों को इस योजना के तहत एक करोड़ 66 लाख रुपए की राशि दी जा चुकी है। जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र आर्य ने बताया कि इस समय 6 आंगनबाड़ी केंद्र भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। सिंह ने आंगनवाड़ी केंद्रों में शौचालय और पीने के पानी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी कहा। उन्होंने जिले में संचालित बालिका आश्रमों के औचक निरीक्षण की जरूरत पर जोर दिया। इस समय जिले के पांच बालिका आश्रमों में 147 बच्चे रह रहे हैं। इस दौरान राजीव गांधी किशोरी सशक्तिकरण योजना की समीक्षा भी की गई।

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-49,525 children getting nutrition in the district
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajiv gandhi kishori empowerment scheme, rajiv gandhi, himachal news in hindi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chamba news, chamba news in hindi, real time chamba city news, real time news, chamba news khas khabar, chamba news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved