• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विश्व मलेरिया दिवस पर जनजागरुकता रैली निकाली, बचाव के उपाय बताए

World Malaria Day is a public gathering rally, show remedial measures - Rohtak News in Hindi

रोहतक। विश्व मलेरिया दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से मलेरिया उन्मूलन की दिशा में लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। विभाग के कर्मचारियों द्वारा मोटर बाइक रैली निकाली गई। रैली को सिविल सर्जन डा. दीपा जाखड़ ने सिविल सर्जन कार्यालय से रवाना किया। यह रैली मेडिकल मोड़, अशोका रोड, झज्जर रोड, झज्जर चुंगी, भिवानी चुंगी, पुराना बस स्टैंड, माता दरवाजा, गढ़ी मोहल्ला, अंबेडकर चौक, सुखपुरा चौक, प्रेमनगर, सोनीपत स्टैंड, माडल टाऊन व सैक्टर-1,2,3 व 4 से होती हुई सिविल सर्जन कार्यालय में ही सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उप सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप ¨सह, डॉ. अनुपमा मित्तल व डॉ. केएल मलिक, सुरेश भारद्वाज, राज¨सह दहिया व विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

मलेरिया दिवस के अवसर पर शहर की अर्बन स्कीम के कर्मचारियों द्वारा एमडीयू, तिलक नगर, भरत कालोनी, कमल कालोनी, एकता कालोनी व रामगोपाल कालोनी में एंटी लारवल एक्टीविटी चलाई गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महम में एसएमओ डॉ. रामफल कालोनिया की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलानौर में एसएमओ डा.कमला वर्मा की अध्यक्षता में पैरा मैडिकल स्टाफ, आशा व आम जनता को मलेरिया बचाव बारे जागरूक किया गया। किलोई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारी डा. शिवानी मान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांपला व चिड़ी में एसएमओ डा. रेणु व डा. कुलप्रतिभा की अध्यक्षता में संगोष्ठियों का आयोजन किया गया, जिनमें लोगों को मलेरिया से बचाव बारे जानकारी दी गई।

सिविल सर्जन डॉ. जाखड़ ने बताया कि मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा 2432 घर, 1305 कूलर तथा 2517 कंटेनर चैक किए गए हैं। विभाग के अधिकारियों द्वारा 626 समूह, लोकल लीडरों के साथ 4 तथा विभिन्न पंचायतों के साथ 25 बैठकें आयोजित की गई। मलेरिया से बचाव बारे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा 26 स्कूलों का भ्रमण किया गया। लोगों को जागरूक करने के लिए 15 हजार पर्चें बांटे गए।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-World Malaria Day is a public gathering rally, show remedial measures
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: world malaria day is a public gathering rally, show remedial measures, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, rohtak news, rohtak news in hindi, real time rohtak city news, real time news, rohtak news khas khabar, rohtak news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved