• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

टाइपिंग टैस्ट में धांधली, दूसरे की जगह परीक्षा देने आई महिला पकडी, छोड़ा

Rigging in typing test, woman gets second hand test for woman, left - Rohtak News in Hindi

रोहतक। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आज उस वक्त हंगामा हो गया, जब क्लर्क के पद पर कार्यरत कर्मचारियों के इंक्रीमेंट के लिए कम्प्यूटर टेस्ट लिया गया। एक महिला कर्मचारी के स्थान पर कोई दूसरी महिला टेस्ट देने आई तो उसको देखकर कर्मचारियों ने आपत्ति जताई। मौके पर शिक्षा विभाग के सुपरिडेंट ने महिला से पूछताछ की और बाद में उसे छोड दिया।

कर्मचारियों का आरोप है कि शिक्षा विभाग के कर्मचारी पैसे लेकर टैस्ट पास कराते हैं, क्योंकि उन्होंने पकडी गई संदिग्ध महिला को भी छोड दिया। वहीं, डीईओ ने भी माना कि एक महिला कर्मचारी की जगह कोई दूसरी महिला टैस्ट देने आई थी, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

शिक्षा विभाग के तहत विभिन्न स्कूलों में कार्यरत क्लर्क की वेतनवृद्धि के लिए कम्प्यूटर टाईपिंग टेस्ट लिया गया। टेस्ट एनआईसी की कम्प्यूटर लैब में आयोजित किया गया। कुछ कर्मचारियों ने इस पर आपत्ति जताई और आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग की लैब में ही यह टेस्ट आयोजित किया जाए, क्योंकि उन्हें इसमें धांधली की आशंका है। विभाग ने कर्मचारियों की आपत्ति को दरकिनार करते हुए टेस्ट की प्रक्रिया शुरू कर दी। इस दौरान एक महिला टैस्ट के लिए आई, लेकिन जब उससे स्कूल के संबंध में जानकारी मांगी गई तो वह घबरा गई। कर्मचारियों ने हंगामा किया तो पता चला कि महिला किसी कर्मचारी की जगह टेस्ट देने आई थी, लेकिन पकडी गई। आरोपी महिला को डीईओ कार्यालय ले जाया गया, जहां पर डीईओ ने उससे कुछ पूछताछ करके छोड दिया।

कुछ कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि कम्प्यूटर टेस्ट में हमेशा धांधली होती है और पैसे लेकर पास किया जाता है। सरे आम दूसरे की जगह महिला टेस्ट देने के लिए आई, लेकिन उसको भी छोड दिया गया। कहीं न कहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी इसमें मिले हुए हैं। वहीं, कुछ कर्मचारियों ने ये भी कहा कि इसमें कोई धांधली नहीं हुई। जो कर्मचारी टैस्ट पास नहीं कर पाए, वही धांधली के आरोप लगा रहे हैं। इस बारे में जब जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता रूहिल से बात की गई तो उन्होंने माना कि एक महिला दूसरे के स्थान पर टेस्ट देने आई थी, जिसे पहले ही पकड लिया गया। हालांकि जिस कर्मचारी की जगह वह परीक्षा देने के लिए आई थी, उसकी जांच होगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rigging in typing test, woman gets second hand test for woman, left
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana news, hindi news, typing test, woman gets second hand test for woman, left, news in hindi, rohtak news, rohtak news in hindi, real time rohtak city news, real time news, rohtak news khas khabar, rohtak news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved