• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मलिक हत्याकांड का आरोपी एक लाख का इनामी बदमाश लक्की गिरफ्तार

Malik acquitted of Rs one lakh prize racket, Lakki arrested - Rohtak News in Hindi

रोहतक। हरियाणा पुलिस ने रोहतक में एक लाख रुपये इनामी बदमाश व सत्यावन मलिक हत्याकांड में वांछित ललित उर्फ लक्की को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को आज पेश अदालत कर 3 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर हासिल किया गया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है। वारदात में शामिल आरोपी के अन्य साथियो को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सत्यावन मलिक हत्याकांड में वांछित एक लाख रुपये इनामी बदमाश ललित उर्फ लक्की पुत्र हुकमचंद निवासी गांव मंडोरा जिला सोनीपत दिल्ली में आईएसबीटी पर आएंगा, जिस पर पुलिस ने संयुक्त टीम गठित कर छापेमारी के लिए रवाना किया। एवीटी टीम ने आईएसबीटी दिल्ली से आरोपी ललित उर्फ लक्की को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
आरोपी ललित उर्फ लक्की बी.टेक पास है। प्रारंभिक जांच मे पाया गया कि आरोपी ललित चार साल पहले संदीप बड़वासनी के संपर्क में आया था। आरोपी ललित अपना घर छोडक़र संदीप बडवासनी के साथ रहने लगा तथा उसके लिए अपराधिक कार्य करने लगा। जल्दी ही ललित की गिनती संदीप बड़वासनी के खास आदमियों में होने लगा तथा संदीप का दाहिनी हाथ बनकर रहने लगा। संदीप बड़वासनी की फरवरी 2017 में हत्या हुई थी। संदीप बडवासनी के साथियों को शक था कि संदीप की हत्या में सत्यावन मलिक का हाथ है। अक्तूबर, 2017 में विकास उर्फ दुधिया की हत्या के आरोप में जेल में बन्द रुपेन्द्र उर्फ नान्हा ने सोनीपत कोर्ट में पेशी के दौरान ललित उर्फ लक्की के मार्फत अजय उर्फ बिट्टू को सत्यावन मलिक की हत्या करने की जिम्मेवारी सौंपी थी। ललित उर्फ लक्की ने अपने गैंग के मास्टरमाइंड अजय उर्फ बिट्टू से संपर्क करके गैंग के सदस्यों को गुरुग्राम में इकट्‌टा किया तथा सत्यवान मलिक की हत्या करने के लिए प्लान तैयार किया तथा प्रत्येक सदस्य को अलग-2 जिम्मेवारी सौंपी। संदीप बडवासनी की हत्या का बदला लेने के लिए ही आरोपी ललित ने अपने साथियो के साथ मिलकर 11 दिसंबर 2017 को रोहतक मे शीला बाईपास पर गोली मारकर सत्यावन की हत्या की है।
गौरतलब है कि 18 जनवरी 17 को आईएमटी रोहतक में संदीप बडवासनी गैंग के लीडर अजय उर्फ बिट्टू की एवीटी स्टाफ प्रभारी निरीक्षक मनोज वर्मा के साथ मुठभेड़ हुई थी जिसमें जवाबी फॉयरिंग में अजय उर्फ बिट्टू पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ था। उस वक्त अजय उर्फ बिट्टू के साथ मौके पर ललित उर्फ लक्की भी था जो मौके का फायदा उठाकर अपाचे मोटरसाईकिल पर सवार होकर भाग गया था। आरोपी ललित उर्फ लक्की अपने साथियो के साथ मिलकर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट आदि की कई वारदातो में शामिल रहा है।

एवीटी स्टाफ की टीम की गैंग के शार्प शूटर व इनामी बदमाश विकास उर्फ फौजी व विकास उर्फ एक्शन के साथ मुठभेड़ हुई थी जिसमें पुलिस ने दोनो आरोपियो को भारी मात्रा में हथियारों सहित मौके से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। एवीटी स्टाफ ने सत्यवान मलिक हत्याकांड में गहनता से जांच करते हुए संदीप बडवासनी गैंग के मुख्य सदस्यों रुपेन्द्र उर्फ नान्हा, राजेश, अजय उर्फ बिट्टू, विकाश उर्फ फौजी, विकाश उर्फ एकशन, सुमित, कृष्ण उर्फ सेठा, दलीप रेड्डी, रविन्द्र खाती, ललित उर्फ लक्की सहित ज्यादातर आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है। वारदात में शामिल अन्य आरोपियो को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपी से गहनता से पुछताछ जारी है।

अभी तक गिरफ्तार हुए संदीप बडवासनी गैंग के सदस्यों के पास से हथियारों का जखीरा पकड़ा है। हथियार कहां से आए इस बारे भी गहनता से जांच की जा रही है। सत्यावन मलिक हत्यकांड अजय उर्फ बिट्टू गैंग की रोहतक में पहली वारदात थी। गैंग के ज्यादातर सद्स्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके इलावा इस गैंग को पकडऩा अत्ति आवश्यक था क्योंकि समय रहते इस गैंग को काबू नही किया जाता तो सोनीपत, दिल्ली और रोहतक में इन्होंने चार कत्ल और करने थे। इस तरह एवीटी स्टाफ ने ना केवल इन दुर्दांत अपराधियो को काबू किया है बल्कि चार लोगों के जीवन की रक्षा भी की है। सत्यवान मलिक की हत्या के बाद जिन-2 लोगो ने आरोपियों को रहने के लिए पनाह दी या किसी अन्य तरीके से आरोपियों की पुलिस से बचने मे मदद की है उन सभी व्यक्तियो को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Malik acquitted of Rs one lakh prize racket, Lakki arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana news, rohtak news, malik acquitted, rs one lakh prize racket, lakki arrested, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, rohtak news, rohtak news in hindi, real time rohtak city news, real time news, rohtak news khas khabar, rohtak news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved