• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दो बेटियों द्वारा गोल्ड जीतने पर मनाई जा रही है खुशी

Happiness is being celebrated after winning two daughters to win gold in bhiwani - Rohtak News in Hindi

भिवानी।19 से 26 नवंबर तक गोहाटी में आयोजित यूथ वल्र्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मिनी क्यूबा भिवानी के धनाना गांव की दो बेटियों ने गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन किया है। गोल्ड विजेता नीतू घणघस व साक्षी ढांडा के घर अब बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। परिजनों ने उम्मीद जताई है कि उनकी बेटियां एक दिन ओलंपिक में पदक जीतकर देश का गौरव बढाएंगी।
मिनी क्यूबा भिवानी की लाल मिट्टी के ना केवल लाल बल्कि एक के बाद एक लाडली भी अपने मुक्के के बल पर नाम कमा रही है। इस बार धनाना की मिट्टी में जन्मी दो बेटियों ने एक साथ देश का नाम रोशन किया है। गोहाटी में आयोजित यूथ बॉक्सिंग वल्र्ड चैंपियनशिप में 26 नवंबर को आयोजित फाइनल मुकाबलों में धनाना गांव की नीतू ने 48 किलोग्राम भारवर्ग में कजाकिस्तान की बॉक्सर को 5-0 से हराकर व 54 किलोग्राम भारवर्ग में साक्षी ढांडा ने इंगलेंड की बॉक्सर को 4-1 से हराकर गोल्ड मैडल जीता है। नीतू व साक्षी की इस जीत के बाद उनके गांव धनाना में जश्न का माहौल है। दोनों के घर बधाई देने वालों का तांता लगा है। परिजन भी बधाई देने आने वालों का मुंह मिठा करवा कर खुशी जता रहे है।

नीतू घणघस की मां मुकेश कुमारी व पिता जय भगवान ने बताया कि वो अपनी बेटी नीतू को बेटे से ज्यादा चाहते है। वो बेटी को पढाने, खिलाने व किसी अन्य चीज में हमेशा आगे रखते हैं। उन्होंने बताया कि नीतू ने पांच साल पहले खेलना शुरु किया और हमेशा जीत दर्ज की। माता-पिता का कहना है कि उन्हें कई बार अपनी बेटी के लिए संघर्ष करना पड़ा, लेकिन उसकी जीत ने सारे संघर्षों को खुशी में बदल दिया। उन्होंने इस जीत का श्रेय उनके कोच जगदीश को दिया है और उम्मीद की है कि वो एक दिन ओलंपिक में गोल्ड जीतक देश का नाम रोशन करेगी।
इसी प्रकार साक्षी ढांडा के घर भी बधाई देने वालों का तांता लगा है। अपनी लाडली साक्षी की जीत पर उनके माता-पिता खुशी में झूम रहे हैं। मां शीला देवी व पिता मनोज ढांडा ने बताया कि उन्हें भी अपनी बेटी को बेटे से ज्यादा मान-सम्मान दिया। उन्हें शुरु से ही अपनी बेटी से बहुत उम्मीदें थी, जिस पर वो हर बार खरी उतर रही है। उन्होंने भी नीतू के परिजनों की तरह कोच जगदीश को इस जीत का श्रेय दिया और कहा कि उनकी बेटी ओलंपिक में गोल्ड जीत कर एक दिन देश का नाम रोशन करेगी।
ना केवल परिजन बल्कि गांव का एक एक व्यक्ति अपनी लाडलियों की जीत पर गर्व महसूस कर रहा है। समाजसेवी रणबीर प्रधान ने बताया कि उनकी बेटी साक्षी व नीतू ने ना केवल गांव बल्कि देश का नाम रोशन किया है। ये दोनों बेटियां पूरे गांव की बेटियों व बेटों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। उन्होंने बताया कि दूसरे बेटों व बेटियों को प्रेरित करने के लिए जल्द ही दोनों बेटियों के सम्मान में गांव में बड़ा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
साधारण परिवार से साक्षी व बेहद की गरीब परिवार से संबंध रखने वाली नीतू ने अपनी मेहनत की बदौलत देश का गौरव बढाया है। इस गौरव को गांव वाले आगे बढाना चाहते है। जरूरत है अन्य बेटियों व उनके माता-पिता को इनसे प्रेरणा लेने की जो बेटियों को बेटों से कम तवज्जो देते है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Happiness is being celebrated after winning two daughters to win gold in bhiwani
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: happiness is being celebrated after winning two daughters to win gold in bhiwani, bhiwani update news, bhiwani latest news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, rohtak news, rohtak news in hindi, real time rohtak city news, real time news, rohtak news khas khabar, rohtak news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved