• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सरकार गउ माता का सम्मान करती है, संत अनशन खत्म करें-कैप्टन अभिमन्यु

Government honors Gau Maa, finish the hunger strike - Capt Abhimanyu - Rohtak News in Hindi

रोहतक। संत गोपाल दास द्वारा गौचरण भूमि को लेकर किये जा रहे अनशन को लेकर हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि भाजपा की सरकार गउ माता का सम्मान करती है। गउ, गीता व गायत्री हरियाणा की संस्कृति के महत्वपूर्ण पक्ष है। बी जे पी की सरकार ने गउ रक्षा के लिये देश में सबसे प्रभावी कानून बनाया है और 90 विधयकों की सर्वसम्मति से देश के सबसे कडा और प्रभावी गउ रक्षा का प्रावधान भी हरियाणा की विधानसभा में बना। गउ रक्षा, गउ सेवा और गउ संरक्षण को लेकर भाजपा की सरकार संकल्पबध है।

संत गोपालदास को इस तरह की हठ नही करनी चाहिये और वे अपनी हठ को त्यागकर हमारा मार्ग दर्शन करें हम उनके हर सुझाव का स्वागत करते है। मैं ऐसी महान विभूति से विनम्र प्रार्थना करता हूं कि वे अपनी हठ धर्मिता को त्यागे और हमें अपना सुझाव दे हम उनके हर सुझाव का स्वागत करेंगे।
हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु आज रोहतक दौरे पर थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस के पूर्व विधायक द्वारा एलिवेटिड रोड के निर्माण को लेकर उठाये गये सवाल पर कहा कि भाजपा सरकार केवल वहीं सडक और पुल का निर्माण करती है जहां लोगों को केवल सुविधा हो। चाहे वो एलिवेटिड रोड के निर्माण की बात हो या किसी फलाई ओवर की। कांग्रेस राज में सडके और फलाई ओवर केवल वहीं बनाये जाते थे जहां कांग्रेस के लोगों की जमीन होती थी और वे अवैध कालोनियां काटकर रातारात तिजोरी भरने का काम करते थे। खेतों में सडके निकालकर लोगों को भ्रमित करने का काम करते थे। बीजेपी सरकार केवल सडकें वहीं निकालती है जहां लोगों को केवल सुविधा हो। आने वाले समय में रोहतक का नक्शा ही बदल जायेगा।

जी एस टी को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि व्यापारियों में कोई भ्रातियां फैला रहा है। जी एस टी आम उपभोक्ता व व्यापारी के हित में है। छोटा व्यापार पूर्ण रूप् से जी एस टी से बाहर है। अगर लोग 3 महीने जीएसटी का पालन कर ले तो उन्हें जीएसटी में स्वाद आ जायेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Government honors Gau Maa, finish the hunger strike - Capt Abhimanyu
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana news, hindi news, government honors, gau maa, finish, hunger strike - capt abhimanyu, news in hindi, rohtak news, rohtak news in hindi, real time rohtak city news, real time news, rohtak news khas khabar, rohtak news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved