• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

संत गोपालदास की हालत बिगड़ी, गौभक्त 27 से जंतर मंतर तक करेंगे पदयात्रा

Cow worshiper will  Padyatra Rohtak to Jantar Mantar from 27th july - Rohtak News in Hindi

रोहतक। गौचरण भूमि की मांग को लेकर अब संत गोपालदास के समर्थन में गौभक्त रोहतक से लेकर जंतर मंतर तक पद यात्रा करेंगे और जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगे। 27 जुलाई से मानसरोवर पार्क से यह पदयात्रा शुरू होगी और सिसाना-खरखौदा होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। अनशन के चलते संत की हालत बेहद नाजुक है। हालांकि संत पदयात्रा के दौरान वाहन में साथ होंगे। संत गोपालदास 54 दिन से अनशन पर हैं और उनकी हालत बिगड़ने पर पीजीआई से उन्हें दिल्ली रैफर किया गया था।

मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री सुभाष बतरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश सरकार हिन्दुतत्व व गाय का नारा देकर सत्ता में आई, लेकिन सत्ता में आने के बाद वह अपने इस अहम नारे को भूल गई है। भाजपा के शासनकाल में अब जो गाय की दुर्दशा हो रही है वह पहले किसी भी शासनकाल में नहीं हुई। गाय की दुर्दशा मामले में हरियाणा देश में नम्बर एक पर है।

उन्होंने कहा कि संत गोपालदास पिछले 54 दिनों से गौचरण भूमि को मुक्त करवाने के लिए अनशन पर हैं, लेकिन आज तक किसी भी भाजपा नेता ने उनकी सुध नहीं ली। उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रदेशध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल राज्यपाल कप्तान सिंह सोंलकी से भेंट करके गौचरण भूमि मुक्त करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा था। राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया था कि उनकी मांग पर विचार किया जाएगा, लेकिन आज तक इस संबंध में कोई कारवाई नहीं की गई है। अब 27 जुलाई को मानसरोवर पार्क से प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर व संत गोपालदास के नेतृत्व में पद यात्रा निकाली जाएगी जोकि गांव सिसाना, खरखौदा , बवाना के रास्ते दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुचेंगी। साथ ही पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दो दिन रोहतक रहे लेकिन उन्होंने एक बार भी संत गोपालदास की सुध लेने की जहमत नहीं उठाई इससे यह साबित होता है कि भाजपा सरकार केवल घोषणाओं की सरकार है और उनकी करनी और कथनी मेंं अंतर है।


सुभाष बतरा ने कहा कि प्रदेश की गोैचरण भूमि पर लगभग 90 प्रतिशत कब्जा सरकार का ही है। साथ ही उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोहतक दौरे को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अब भाजपा को भी अहसास हो गया है कि प्रदेश में उनका जनाधार समाप्त हो चुका है, इसी के चलते शाह का दौरा रोहतक रखा गया है, लेकिन इससे कोई फक्र नहीं पडेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Cow worshiper will Padyatra Rohtak to Jantar Mantar from 27th july
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cow worshiper will padyatra rohtak to jantar mantar from 27th july, padyatra, saint gopala das, cow worshiper, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, rohtak news, rohtak news in hindi, real time rohtak city news, real time news, rohtak news khas khabar, rohtak news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved