• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भाकियू अपनाएगी अब कड़े तेवर, मई माह से प्रदेश में होंगे धरने प्रदर्शन

Strictly, the demonstration will be held in the state from May - Panipat News in Hindi

पानीपत। भारतीय किसान यूनियन ने किसानों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर मई माह में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन और धरने करने का ऐलान किया है। भाकियू ने सम्पूर्ण कर्ज मुक्ति और किसानों की आर्थिक दशा और दिशा को सुधारने के लिए कड़े तेवर अपनाने के लिए संकेत दिए।

भाकियू ने इस अवसर पर तय किया कि अब सरकार को अधिक मोहलत नहीं दी जाएगी। आर-पार की लड़ाई शुरू कर दी है। यह निर्णय पानीपत के किसान भवन में आयोजित भाकियू की प्रदेश स्तरीय पंचायत में लिए गए। इस पंचायत की अध्यक्षता भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने की। इस मौके पर प्रदेश भर से किसान नेता मौजूद थे। कार्यक्रम संबंधित जानकारी देते हुए भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने बताया कि मई माह में होने वाले आन्दोलन की रूपरेखा तय कर ली गई है। जिसकी शुरूआत 4 मई को कैथल से की जाएगी।

जींद में 5 मई को हिसार में 8 मई को 9 मई को घरौंडा में तथा भिवानी में 11 मई, फतेहाबाद में 12 मई, सोनीपत में 15 मई, झज्जर में 17 मई, कुरुक्षेत्र में 19, यमुनानगर में 22 मई, अम्बाला में 24, करनाल में 25 मई, पानीपत में 28 मई को धरना प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस अवसर पर भाकियू नेता रतनमान ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने आगजनी से पीडि़त किसानों को जो 12 हजार रुपए प्रति एकड़ का मुआवजा देने का ऐलान किया है। वह ऊंट के मुंह में जीरे के सामान है। कम से कम 40 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा मिलना चाहिए। जिससे किसान को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि किसान पूरी तरह से यह निर्णय ले चुका है कि अब सरकार को अधिक वक्त नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 3 मार्च को करनाल में आयोजित दहाड़ किसान महापंचायत में जो ज्ञापन डी.सी को सौंपा गया था। अभी तक उसका कोई जवाब नहीं आया है। सरकार चुप्पी साधे हुए है। इसे सरकार की किसानों के प्रति अंसवेदनशीलता मानी जा रही है। भारतीय किसान यूनियन किसानों के हित के लिए आन्दोलन लगातार तेज करती रहेगी। किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज को बुलंद किया। इस मौके पर पानीपत जिलाध्यक्ष जयकिरण कादियान, प्रदेश महासचिव सुरेश दहिया, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमचंद शाहपुर, सोनीपत जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा, कुरुक्षेत्र प्रधान मैनपाल, सुरेन्द्र सांगवान, ऋषिपाल जाटन सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

9 अगस्त को आर्थिक आजादी की घोषणा करेंगे
महात्मा गांधी द्वारा 9 अगस्त को घोषित किए भारत छोड़ो आन्दोलन की तर्ज पर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले प्रदेश भर के किसान कर्जा छोड़ो, नहीं सत्ता छोड़ों का आह्वान करेंगे। इस दिन किसान आर्थिक आजादी की घोषणा करेंगे। देशभर में कर्जे के कारण किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। जानकारी देते हुए भाकियू के युवा नेता जे.पी शेखुपरा, डा. सत्यवीर तोमर, कृष्ट अटावला ने कहा कि जब सरकार उद्योगपत्तियों के 6 हजार करोड़ रुपए के कर्ज माफ कर सकती है तो किसानों के कर्ज माफ में क्या परेशानी है। किसानों पर कितना कर्ज था। उससे कई गुणा तो वह अब तक ब्याज दे चुके है। सरकार किसानों के साथ सूदखोरों से बूरा व्यवहार कर रही है। सरकार किसानों को कर्ज लेने के लिए तो उत्साहित करती है लेकिन ऐसी परिस्थीतियां निर्मित नहीं करती कि जिससे कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़े।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Strictly, the demonstration will be held in the state from May
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bku, strictly, demonstration, held in the state from may, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, panipat news, panipat news in hindi, real time panipat city news, real time news, panipat news khas khabar, panipat news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved