• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लोग गाय, कुत्ता पालें लेकिन अच्छे दिन की गलतफहमी नहीं पाले-तंवर

People keep cow, dog, but do not misunderstand good day - Panipat News in Hindi

पानीपत। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि लोगों को गाय, कुत्ता पाल लेना चाहिए लेकिन अच्छे दिनों की गलतफहमी नहीं पालनी चाहिए। जीएसटी लोगों के साथ खिलवाड़ है। तंवर ने पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह कादियान बिल्लू के सिवाह गांव स्थित यश फार्म पर पत्रकारों के साथ बातचीत में यह बातें कहीं।

प्रदेश कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन पर उन्होंने कहा कि मैं ऐसा पुर्जा हूं, जो कहीं भी फिट हो सकता हूं। प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी मुझे जो जिम्मेदारी देती है, मैं उसे बखूबी निभाता हूं। एसवाईएल मामले पर केंद्र व हरियाणा गंभीर नहीं है। गवाल पहाड़ी मामले में सरकार जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में प्रक्रिया के तहत ही कोई पूर्व सांसद या पूर्व विधायक शामिल हो सकता है। राजस्थान, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में होने वाले चुनाव से भाजपा डरी हुई है तथा इन्हीं राज्यों के साथ लोकसभा चुनाव करवाना चाहती है।

कांग्रेस नेता वापस लौटने को तैयार
एक सवाल के जवाब में तंवर ने कहा कि चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़कर गए नेता वापस आने के लिए तैयार हैं। ऐसे नेताओं का भाजपा में दम घुट रहा है। उन्होंने कहा कि इनैलो की राजनीति खत्म हो चुकी है, यह मैं नहीं बल्कि जनता कह रही है। सी.बी.आई. द्वारा की जा रही कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि यह सब राजनीतिक षड्यंत्र है। सांसद राजकुमार सैनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व आरएसएस के इशारे पर बोल रहे हैं। सैनी ने ही हरियाणा का माहौल खराब किया हुआ है। मेरे बारे में बोलने से पहले सैनी को अपने पर हुए हमलों के बारे में सोचना चाहिए और सांसद पद से इस्तीफा देना चाहिए। इस मौके पर पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह कादियान ने कहा कि पानीपत में 4 विधायक होने के बाद भी आज तक शूगर मिल का कार्य शुरू नहीं हो पाया

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-People keep cow, dog, but do not misunderstand good day
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: people, keep, cow, dog, misunderstand, good day in, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, panipat news, panipat news in hindi, real time panipat city news, real time news, panipat news khas khabar, panipat news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved