• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नकली पुलिस, नकली नोट, सरगना सहित 7 ठग गिरफ्तार

fake police, fake notes, 7 gangsters arrests in Panipat - Panipat News in Hindi

पानीपत। पानीपत में सी आई ए टीम ने ठगने वाले एक गिरोह के मुखिया सहित 7 लोगों को नकली पुलिस की वर्दी व दो गाड़ियों सहित काबू किया है। आरोपियों के कब्जे 16 हजार के असली व करीब साढ़े आठ लाख की नकली नोटों की कटिंग बरामद की है। हरियाणा व पंजाब में सक्रिय गिरोह के सभी ठगों पर पहले भी दर्जनों मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है।

सीआईए - 3 पुलिस टीम ने आरोपियों को नीली बत्ती लगी स्कार्पियो व एसएक्स गाड़ी सहित सैक्टर 11 / 12 गंदा नाला के नजदीक गुरूद्वारे के पास से काबू किया। इनमें से तीन आरोपी पुलिस की वर्दी पहने हुए नीली बत्ती लगी स्कार्पियो में सवार थे। इनमें से तीन आरोपी पवन, गुलाब व निरंजन पुलिसवाले बन सब इंस्पेक्टर व सहायक सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहने हुए थे।

आरोपी सौ व पांच सौ के नोट की गड्डी के ऊपर-नीचे असली नोट लगाकर बीच में रंगीन कागज को पैक कर डमी गड्डी बनाकर रखते थे। सौ के नकली नोटों की 34 डमी गड्डी व पांच सौ के नकली नोटों की 10 गड्डी व एक नीली बत्तीलगी स्कार्पियो व एक एसएक्स गाड़ी बरामद की।

पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वह भोले-भाले लोगो को अपने जाल में फंसाने के लिए असली नोटों के आखिरी नंबर के साथ छेडछाड कर एक नंबर के दो नोट बना उन्हें मार्केट मे या बैंक में जमा करवाने के लिए सेम्पल के तौर पर देते थे। नोट असली होने के कारण हर जगह चल जाते थे। नोट का केवल नंबर ही बदला होता था। नोट मार्केट मे चलने के बाद वो लोग इन पर विश्वास करते और ठगे जाते।

आरोपी लोगों को असली नोटों के बदले तीन गुना नकली नोट देने की डील कर पैसे बदलने के लिए किसी स्थान का चयन कर पैसों सहित बुलाते पैसे बदलने के दौरान आरोपियों के तीन अन्य साथी नीली बत्ती लगी स्कार्पियो गाड़ी में पुलिस की वर्दी पहने रेड करते और मुकदमा दर्ज करने की धमकी देकर लोगों को डरा-धमका कर सभी पैसे अपने पास रख वहां से भगा देते थे। आरोपी आज भी वारदात को अंजाम देने के लिए किसी ग्राहक की तलाश में पानीपत आए थे। इनमें से पांच आरोपियों के खिलाफ पहले भी हरियाणा व पंजाब में इस प्रकार की धोखाधड़ी के 12 के करीब मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों को खिलाफ थाना चांदनी बाग मे आईपीसी की धारा 420, 489 ए, 489 बी, 489 सी, 117 व 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पूछताछ कर अन्य वारदातों बारे पता लगाने के लिए आज सभी आरोपियो को माननीय न्यायालय मे पेश कर चार दिन का पुलिस रिमांड लिया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-fake police, fake notes, 7 gangsters arrests in Panipat
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: fake police, fake notes, 7 gangsters arrests, panipat, cia team, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, panipat news, panipat news in hindi, real time panipat city news, real time news, panipat news khas khabar, panipat news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved