• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

केंद्र और हरियाणा की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा - कटारिया

The achievements of the center and Haryana will be delivered to the masses - Kataria - Panchkula News in Hindi

पंचकूला । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के 3 वर्ष और सीएम मनोहर लाल के ढाई वर्ष कार्यकाल की उपलब्धियों को जनजन तक पहुंचाया जाएगा। पार्टी की उसी नीति के अंतर्गत राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राष्ट्रव्यापी दौरा करेंगे। हरियाणा में भी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य व्यापी दौरा शुरू किया है।यह जानकारी अंबाला के सांसद रतनलाल कटारिया ने देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा सरकार विकास की नई बुलंदियों को छू रही है और राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट हॉर्टिकल्चर, छतों पर सोलर लगाने, बढिया किस्म के चावल उगाने, स्मार्ट गवर्नेंस के साथ डिजिटल इंडिया बारे एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नारी शक्ति पुरस्कार प्राप्त किए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा को केरोसिन मुक्त राज्य बनाकर देश में नया कृर्तिमान प्राप्त किया है।केंद्रीय सडक परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री नितिन जयराम गडकरी के कुशन नेतृत्व में 105 हाईवे प्रोजैक्ट पर एक लाख 45 हजार करोड़ रुपये नेशनल हाईवे पर खर्च किए जाएगें। लगभग 200 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सुरजपुर से बदी तक के बाई पास परियोजना पर खर्च होंगे, जिससे आवागमन में सुविधा होगी और पिंजौर में लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक मई को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल सूरजपुर सुखो-माजरी बाई पास की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में 5 हजार 688 किलोमीटर की सडकों के निर्माण की आधारशिला रखी, जिसमें से 4 हजार 21 किलोमीटर की सडके बन कर तैयार हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार 1100 करोड़ रुपये सडक सुरक्षा पर खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मोटरवाहन बिल पास किया है, जिससे सडकों पर वाहन चलाने में क्रांति आएगी। पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समिति के सदस्य, भाजपा की राष्ट्रीकार्यकरिणी के सदस्य व अम्बाला के सांसद रतन लाल कटारिया ने बताया कि भाजपा ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष में एक महाजनसंपर्क अभियान चलाया हुआ है जिसके अंतर्गत देश भर में ब्लड डोनेशन कैम्प, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान व मोदी सरकार व मनोहर लाल सरकार की गरीबी उनमूलन व आर्थिक समावेश की नीतियों को जन जन तक पहुंचाया जाएगा।

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The achievements of the center and Haryana will be delivered to the masses - Kataria
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: prime minister narendra modi, cm manohar lal, haryana news, harayana hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, panchkula news, panchkula news in hindi, real time panchkula city news, real time news, panchkula news khas khabar, panchkula news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved