• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सांसद रतनलाल कटारिया ने की माता काली मंदिर में पूजा-अर्चना

Ratanlal Kataria of Mata Kali Temple in Puja - Panchkula News in Hindi

कालका/पिंजौर । अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया ने आज अश्विन नवरात्र के दूसरे दिन माता काली मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में पूजा अर्चना की तथा हवन में भाग लिया और माता के दर्शन कर आर्शीवाद लिया। इस मौके पर कालका की विधायक लतिका शर्मा सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यू की धर्मपत्नी डॉ एकता सिंधु ने भी मां काली के दर्शन किए व पूजा-अर्चना की।

इस अवसर पर श्री कटारिया ने कहा कि मैने मां से प्रदेश व देश की सुख स्मृद्धि के लिए कामना की है ताकि हमारा देश और प्रदेश आपसी भाईचारे के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर हो। उन्होंने कहा कि मां के इस मंदिर में नवरात्रों में देश के कोने-कोने से लोग दर्शनों के लिए आते हैं। लोगों की आस्था है कि मां के दर्शन करने से उनकी मनोकामना पूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि पूजा स्थल बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं के लिए अच्छे प्रबंध किए गए है। सफाई की ओर विशेष ध्यान दिया गया है और भंडारे की गुणवत्ता की निरंतर जांच की जा रही है।

कालका की विधायक लतिका शर्मा ने कहा कि मां के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की हर रोज संख्या बढ रही है। वहीं हर रोज रात्रि को मां का जागरण भ्भी किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कालका बस अड्डे से श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क ऑटो की व्यवस्था की गई है तथा मंदिर परिसर में डिस्पेंसरी भी स्थापित की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की तकलीफ होने पर उन्हें दवाई की सुविधा भ्भी उपलब्ध करवाई जा सके।

इस अवसर पर श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सचिव पृथ्वीराज, एसडीएम कालका रिचा राठी, एसीपी ओम प्रकाश, तहसीलदार डॉ कुलदीप सिंह, कंवर सेन, मंडल अध्यक्ष इंद्र कुमार, संजीव कौशल, जसबीर सिंह जस्सा, रामदयाल नेगी, सुचाराम माजरा, विजय कालिया, हरविंद्र कौर, कर्ण शर्मा, किशोरी शर्मा, राजा वर्मा, दीपक कमल, अनु शर्मा, सुनीता सिंह, वंदना जिंदल, मोनिका सूद व मिनाक्षी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ratanlal Kataria of Mata Kali Temple in Puja
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ambala mp ratan lal kataria, ambala news, ambala hindi news, haryana hindi news, haryana news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, panchkula news, panchkula news in hindi, real time panchkula city news, real time news, panchkula news khas khabar, panchkula news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved