• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 4

देश का आर्थिक और औद्योगिक पॉवर हब है हरियाणा : मनोहरलाल

पंचकूला। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि सामूहिक रूप से बैठक कर चर्चा करना व निर्णय लेना भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति व परंपरा रही है और पूरा मंत्रिमंडल एकजुट है और प्रदेश के हित के लिए सामूहिक निर्णय लेता है।

मुख्यमंत्री पंचकूला सेक्टर 11-15 में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे और मंत्रियों द्वारा गुप्त बैठक किए जाने के संबंध में पूछे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। एक प्रश्र के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि 23 मार्च का दिन शहीदी दिवस है और हमारी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा लेने का दिन भी है।

इससे पूर्व उन्होंने सेक्टर-5 स्थित मैसर्स ताराचंद लॉज्स्टिक सोलुशन लिमिटेड के राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज से ऑनलाइन जुड़ने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कंपनी प्रतिनिधियों से कहा कि कंपनी का पहले दायरा कम था, लेकिन अब इसके ऑनलाइन जुड़ने से पूरे देश की नजर इस कंपनी पर रहेगी, इसलिए उन्हें कंपनी से संबंधित कार्यों को बेहतर ढंग से संचालित करना होगा।

उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का एक आर्थिक और औद्योगिक पॉवर हब है। राजकीय अर्थव्यवस्था सुदृढ़ है और यहां विश्व स्तरीय आर्थिक ढांचा उपलब्ध है। 15 से अधिक राष्ट्रीय राजमार्ग हरियाणा से गुजरते हैं और मैसर्स ताराचंद लॉज्स्टिक जैसी कंपनियों को माल ढुलाई, परिवहन व भंडारण के क्षेत्र में इनका लाभ अवश्य मिलेगा। हरियाणा की क्षमता का अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि देश में बनने वाले वाहनों में से 50 प्रतिशत तथा 60 प्रतिशत से अधिक मोटरसाइकिलें हरियाणा में बनती हैं। भारत से होने वाले बासमती चावल के निर्यात में हरियाणा का योगदान 60 प्रतिशत से अधिक है। प्रति व्यक्ति आय के मामले में हरियाणा बड़े राज्यों में पहले स्थान पर है।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-panchkula news : Haryana is a economic and industrial power hub of india : CM Manohar Lal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: panchkula news, haryana economic power hub, haryana industrial power hub, cm manohar lal, haryana chief minister manohar lal, tara chand logistic solutions limited panchkula, online national stock exchange, panchkula mla gyanchand gupta, panchkula hindi news, panchkula latest news, haryana hindi news, पंचकूला समाचार, हरियाणा समाचार, हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहरलाल, मैसर्स ताराचंद लॉज्स्टिक सोलुशन लिमिटेड पंचकूला, राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, panchkula news, panchkula news in hindi, real time panchkula city news, real time news, panchkula news khas khabar, panchkula news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved