• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

घग्गर पार के सेक्टरों में शिक्षा और लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित होगा- सीएम खट्‌टर

panchkula Gaggar cross sectors will grow into education and logistics hubs said CM manohar lal Khattar - Panchkula News in Hindi

पंचकुला।हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पंचकूला जिला हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व पंजाब तीन राज्यों का केन्द्र बिंदु है तथा आने वाले समय में भविष्य की आवश्यक्ताओं को देखते हुए घग्गर पार के सेक्टरों में इसे शिक्षा व लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री आज पंचकूला के सेक्टर एक स्थित 26 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित चार मंजिला बहुउद्देशीय पार्किंग एवं लघु सचिवालय के भवन भाग-2 व 2 करोड़ 20 लाख रूपए की लागत से बरवाला में बनी उप-तहसील भ्भवन तथा गढ़ी कोटाहा में राज्य के अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से खोले गए ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का उदघाटन तथा ओद्यौगिक क्षेत्र भाग-।। में 7.98 करोड़ रूपए की अनुमानित लागत से बनने वाली हरियाणा राज्य परिवहन निगम की कार्यशाला का शिलान्यास करने उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंचकूला में प्राईवेट विश्वविद्यालय खोलने के लिए कुछ लोगों ने प्रस्ताव दिये हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय फैशन टैक्नोलोजी संस्थान के अलावा आयूष की एम्स के लिए 25 एकड़ जमीन आबंटित की जा चुकी है। पंचकूला से सीधा ऐयरपोर्ट तक नयी सड़क के निर्माण के लिए सर्वे किया जा रहा है, जिसके लिए हरियाणा व पंजाब के मुख्य सचिवों की बैठक भी हुई है।


पंचकूला को बढते हुए आधुनिक शहर की संज्ञा देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हरियाणा की उप-राजधानी तो बन ही चुका है क्योंकि अधिकतर विभागों के सरकारी कार्यालय यहां शिफ्ट हो गए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पंचकूला को र्स्माट शहरों की अगली सूची में शामिल करवाने की उनकी प्राथमिकता रहेगी और इसमें लोगों व नगर निगम का सहयोग भी जरूरी है।


उम्मीद से ज्यादा उमड़े जन सैलाब से गद-गद मुख्यमंत्री ने लोगों से सीधा संवाद करते हुए पंचकूला जिला के गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के बारे जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे आहवान पर लोगों ने बिजली के बिल भरने आरंभ किए हैं और वे इसकी जरूरत समझने लगे हैं। इसका परिणाम यह हुआ कि बिजली निगमों का घाटा 30 प्रतिशत से घट कर 24 प्रतिशत हो गया, अर्थात 10 हजार करोड़ रूपए की निगमों को भरपाई हो गई है। उन्होंने कहा कि बिजली निगमों का 27 हजार करोड़ रूपए का घाटा सरकार ने अपने ऊपर लिया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने की शुरूआत 1998 में तत्कालीन सरकार के समय की गई थी परंतु केवल 144 गावों तक ही हो पाई थी और हमारी सरकार ने पिछले तीन वर्षों के कार्यकाल में 1350 गावों में 24 घंटे बिजली पहुंचाई है, अर्थात एक चौथाई हरियाणा इससे कवर हुआ है। मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के 10 वर्षों के कार्यकाल में जितने कार्य नहीं हुए हैं, उतने हमने तीन सालो में किए हैं। मुख्यमंत्री की 3600 घोषणाओं में से 2700 घोषणाएं या तो पूरी हो चुकी हैं या उन पर कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि हर महीने वे स्वयं व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा करते हैं। मुख्यमंत्री ने जन प्रतिनिधियों व उपस्थित लोगों से विकास कार्यों के लिए अच्छे सुझाव व योजनाएं तैयार करने का आहवान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सूचना-प्रोद्यौगिकी व ऑनलाईन के माध्यम से पारदर्शी व्यवस्था परिवर्तन से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की उन्होंने पहल की है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कोई नेता भ्रष्टाचार में संलिप्त नहीं है जबकि कांग्रेस का हर नेता भ्रष्टाचार में संलिप्त रहा है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी कार्यों के लिए किसी की जेब से पैसे निकलवा कर अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर रहे हैं, ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लघु सचिवालय के इस भवन के निर्माण का अनुमान 41 करोड़ रूपए के थे जबकि 26 करोड़ रूपए में ही तैयार हो गया है और इस प्रकार 15 करोड़ रूपए की बचत हुई है जिसे अन्य विकास कार्यों में लगाया जाएगा और यह भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। इसी प्रकार, झज्जर में नये बस स्टैंड के निर्माण पर 10 करोड़ रूपए की बचत हुई थी। उन्होंने कहा कि यह तो केवल मात्र दो बडे़ उदघाटन हैं, हर स्तर पर भ्रष्टाचार कम हुआ है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा पर लगे कन्या भ्रूण हत्या के कलंक को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर लोगों के सहयोग से हमने तीन साल में इसे धोया है। पिछले 10 वर्षों से हरियाणा का लिंगानुपात 1000 लड़कों के पीछे 850 लड़कियों के आस-पास रहता था परंतु पिछली सरकारों ने इस ओर कभी सोचा ही नहीं। पिछले तीन वर्षों में इसमें सुधार हो कर फरवरी 2017 का मासिक लिंगानुपात 937 लड़कियों तक पहुंच गया है। आज हरियाणा की बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं, चाहे वह खेल हो, शिक्षा हो या रोजगार हो। हरियाणा में बेटियां सुरक्षित हैं। अब तो सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भी अपनी प्रतिभा का लोहा हरियाणा की बेटियां मनवा रही हैं और हाल ही में मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिलाब जीता है।


उन्होंने पढ़ी-लिखी पंचायत देने का हरियाणा सरकार के संकल्प का उदाहरण देते हुए कहा कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के बाद सर्वोच्च न्यायालय में भी 45 दिनों तक बहस होने के बाद न्यायालय ने हरियाणा सरकार के फैसले को सही ठहराया और अपने निर्णय में अन्य राज्यों को भी इसे अपनाने की विशेष टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि हमने केन्द्र सरकार को पत्र लिखा है कि सांसद और विधायकों के लिए भी चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम योग्यता निर्धारित की जानी चाहिए।


उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी मैरिट व योग्यता के आधार पर देने की सरकार के निर्णय का संदेश युवाओं तक गया है और आज कोचिंग सेंटरों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भीड़ लग रही है। उन्होंने कहा कि हर युवा को उसके हुनर के अनुरूप रोजगार मिले, इसके लिए पलवल में भगवान विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है तथा कौशल विकास के प्रदेश में हजारों केन्द्र खोले जा रहे हैं और आज इस कड़ी में गढीकोटाहा गांव में पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र खोला गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने पंजाब नेशनल बैंक का विशेष आभार व्यक्त किया।


उन्होंने कहा कि आने वाले दो वर्षों में दो लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करना उनका लक्ष्य है। गत दिनों गुरुग्राम में हुए इनवेस्टर्स समिट के दौरान 650 समझोते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे और इनमें से 150 निवेशकों ने अपनी इकाईयां स्थापित की हैं तथा 80 हजार करोड़ रूपए का निवेश हुआ है। शेष समझोते भी विभिन्न प्रक्रियाओं में विचाराधीन हैं।


मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों से आहवान किया कि वे हरियाणा एक-हरियाणवी एक की भावना के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान यह संदेश प्रदेश के लोगों तक पहुंचाने की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि अब मैं, मेरा घर व मेरा स्वार्थ वाली राजनीति हरियाणा में हमने खत्म की है। सबका साथ-सबका विकास उनका मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का बजट पहली बार एक लाख 10 हजार करोड़ तक पहुंचा है जो सरकार की विकास योजनाओं को क्रियान्वित करने की मंशा दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मोरनी व मेवात को हरियाणा का पिछड़ा क्षेत्र माना जाता है। मोरनी में पर्यटन, हर्बल खेती, जल संरक्षण की योजनाएं क्रियान्वित करने की संभावना है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-panchkula Gaggar cross sectors will grow into education and logistics hubs said CM manohar lal Khattar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: panchkula gaggar cross sectors, sector will grow into education and logistics hubs, cm manohar lal khattar, हरियाणा सरकार, haryana goverment, announcements of chief minister manohar lal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, panchkula news, panchkula news in hindi, real time panchkula city news, real time news, panchkula news khas khabar, panchkula news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved