• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राष्ट्रीय अधिवेशनः राजस्थान के जाट लें चैलेंज, इस बार अपना मुख्यमंत्री बनाएंः अभय चौटाला

National convention: Jats of Rajasthan should take the challenge, make their chief minister this time: Abhay Chautala - Panchkula News in Hindi

पंचकूला। अब हरियाणा के पंचकूला में रविवार को जाट समाज ने दुनियाभर में फैली बिरादरी से एकजुटता का आह्वान किया है। इससे पहले राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी जाट समाज ने अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए सत्ता में भागीदारी मांगी थी। रविवार को पंचकूला में अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक रामअवतार पलसानिया और संयोजक पीएस कलवानिया ने इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में हुए राष्ट्रीय जाट अधिवेशन में पधारे सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर और राजस्थानी साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने की।
उन्होंने कहाकि जाट समाज का इतिहास गरिमा पूर्ण एवं बलवान है। लेकिन, इतिहासकारों ने समाज के लिए बलिदान देने वालों के साथ न्याय नहीं किया। उन्होंने वीर गोकुला जाट का उदाहरण देते हुए कहाकि उन्होंने 20000 जाटों की फौज तैयार कर औरंगजेब से तीन बार युद्ध लड़े। इस फौज में सभी लड़ाके बिना वेतन के काम करते थे। औरंगजेब ने गोकुला जाट से कहाकि आप माफी मांगो और मुस्लिम धर्म स्वीकार करो। लेकिन गोकुला जाट ने इसे अस्वीकार कर दिया। इससे नाराज होकर औरंगजेब ने उनके शरीर के कई टुकड़े करवा दिए। उसके बाद उसके पुत्र राजाराम ने कब्र से अकबर की हड्डी निकाल कर जलाकर इसका बदला लिया।
उन्होंने कहाकि महाराजा सूरजमल, महाराजा रणजीत सिंह कभी भी युद्ध में पराजित नहीं हुए। चौधरी सर छोटूराम का उदाहरण देते हुए कहाकि उन्होंने तीन बातें कही थीं। किसान बोलना सीख ले। दुश्मन को पहचाना सीख ले और सत्ता में रहकर फायदा उठाना सीख ले। उद्योगपति चौधरी रामसिंह कुलहरी ने कहा कि हमारे बच्चों को हमारे महापुरूषों से प्रेरणा लेनी चाहिए। जैसे गवर्नर आचार्य देवव्रत ने स्कूल एवं गुरुकुल से अनेक बच्चों का भविष्य बनाने का काम किया है हमें इसको आगे बढ़ाना चाहिए। लंदन में रहने वाले रोहित अहलावत ने कहाकि लंदन की भूमि पर भी जल्दी ही जाट भवन होगा। हमें अपने समाज को आगे बढ़ाने की जरूरत है।
पूर्व डीजीपी हरियाणा एमएस मलिक ने कहाकि हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। युवाओं को राजनीति में आना चाहिए। समाज में एक और बड़ी समस्या उम्र बीत जाने के बाद भी बच्चों की शादी नहीं हो रही यह एक बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि जाट का मतलब जस्ट एंड ट्रुथ होता है। जम्मू-कश्मीर से आए पूर्व मंत्री सरदार रणजीत सिंह मनजीत सिंह ने कहा कि एक समय ऐसा था जब हमारे समाज के 5-5 मुख्यमंत्री और कई कैबिनेट मंत्री होते थे। अब सिर्फ पंजाब में हमारा मुख्यमंत्री है। हमें व्यापार में भी आगे बढ़ना चाहिए और फिजूलखर्ची को रोकना चाहिए।
सिंगर केडी ने भी युवा साथियों से अपील की कि यदि देश-विदेश में जाट समाज का कोई भी खिलाड़ी मेडल जीत के लाता है तो हम उसे भारत का बेटा या देश का बेटा संबोधित करें। ना कि जाट समाज का।
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्रसिंह ने कहाकि किसान का बेटा-बेटी विदेश में पढ़ाई करने जाए तो सरकार को उसकी मदद करनी चाहिए। उन्होंने सर छोटूराम की डॉक्यूमेंट्री बनाने पर पलसानिया एवं कलवानिया की सराहना की।
अभय सिंह चौटाला ने कहाकि जाट समाज हमेशा से ही समाजों की दूसरे की मदद करता है। किसी भी समाज का कोई भी व्यक्ति मदद मांगता है तो जाट समाज सबसे पहले उसकी मदद करने को तैयार रहता है। उन्होंने सर छोटू राम के बारे में बताया कि जब पंजाब में वे मंत्री थे तब किसानों के लिए ताकत बनकर उभरे थे। किसानों के लिए सरकार से भी भिड़ जाते थे। आज हमको भी ऐसी ही ताकत दिखाने की जरूरत है।
उन्होंने एक वाक्य याद दिलाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि मैं अपने समाज का इकलौता विधायक हूं। उसके बाद भी तीन बार मुख्यमंत्री बन गया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जाटों की अच्छी संख्या है उनके लिए एक चैलेंज है और उनको स्वीकार कर राजस्थान में जाट मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।
इस मौके पर सोमवीर सागवान विधायक हरियाणा, वीरेंद्र कादयान विधायक आम आदमी पार्टी दिल्ली, विक्रम सिंह रंधावा पूर्व विधायक जम्मू-कश्मीर, अमृत कौर गिल प्रवक्ता पंजाब कांग्रेस कमेटी, आचार्य सुरेश मलिक पानीपत हरियाणा, दीप सिसाय प्रमुख व्यवसाय, अमित ढुल्ल सुपरस्टार सिंगर, केडी रॉकस्टार सिंगर, एंडी जाट सुपरस्टार सिंगर, अहमदाबाद से अनिल बेनीवाल, बलवान सिंह, सुरेंद्र मलिक सुभाष जाट, भूपेंद्र लाठर करनाल दादा बलजीत सिंह मलिक प्रधान मलिक खाप, बलजीत रेड्डी लक्ष्मी डेहरी जींद सहित समाज के कई बड़े लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-National convention: Jats of Rajasthan should take the challenge, make their chief minister this time: Abhay Chautala
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: national convention, jats, rajasthan, abhay chautala inld panchkula, haryana, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, panchkula news, panchkula news in hindi, real time panchkula city news, real time news, panchkula news khas khabar, panchkula news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved