• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सौ प्रतिशत खराब परीक्षा परिणाम आने पर ग्रामीणों ने स्कूल का जड़ा ताला

Villagers locked the school after hundred percent poor results - Nuh News in Hindi

नूंह। फिरोजपुर झिरका खंड़ के गांव रावली में गत दिनों आए कक्षा दसवी के आए खराब परीक्षा परिणाम को लेकर अभिभावकों ने बुधवार को स्कूल का ताला जड़ते हुए शिक्षा विभाग व प्रशासन के प्रति नारेबाजी की ।
साथ ही स्कूल के अध्यापकों को स्कूल में नही घुसने दिया गया। 6 घंटे तक स्कूल पर तालाबंदी के बाद खंड़ शिक्षा अधिकारी व थाना प्रबंधक के आश्वासन व अध्यापकों का स्थानांतरण के बाद ही स्कूल का ताला खोला गया।
गांव के सरपंच शिव चंद, इदरीश, सरपू, इसा, शमशूदीन, नसरू, बंशी, खेमू का कहना है कि गत तीन साल से रावली के हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम खराब आ रहा है। वर्ष 2017 में कक्षा दसवी के 39 छात्रों ने परीक्षा दी ओर सभी छात्र परीक्षाओं में फेल हो गए और स्कूल का परीक्ष परिणम 0 प्रतिशत रहा। लगातार खराब आ रहे परीक्ष परिणाम से तंग गांव के मौजिज लोगों व अभिभावकों ने स्कूल का ताला बंद कर अध्यापकों को यहां से जाने के लिए कहा कि वो अपने गांव में ऐसा स्कूल नही चाहते कि गांव का कोई बच्चा पास नही हो सकेंं ओर सरकार से हर माह लाखों रूपए वेतन के नाम पर लिए जा रहे है।
ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल में पढाने वाले अध्यापक यहां तो केवल हाजरी लगा रहे है और बाजार में अपनी कपड़े , परचून, डिश, टाल आदि की दुकान पर बैठ कर सरकार की आंखों में धूल झोक रहे है। जबकि स्कूल की प्रिसीपल का किसी अध्ययापक पर कोई दबाब नही है जिससे अध्यापक आजादी से रावली के चौराहे पर बनी दुकानों पर अपना समय पास कर वापिस हाजरी लगाकर लौट जाते है।
अभिभावकों ने बताया कि ज्यादातर स्कूल के अध्यापक प्रोपर्टी डिलर व मिड्डे मिल का करोबार कर सरकार को चूना लगा रहे है ओर साथ ही राजनिति में भारी हिस्सा लेते है जिससे बच्चों को पढाने में उनकी कोई रूचि नही होती है। इन स्कूल के अध्यापकों को जिला बदर किया जाएग ताकि इन्हें अपने घर आने की परेशानी नही हो ओर रगूलर ही छात्रों को पढा सकें।
ग्रामीणों द्वारा पूरी तरह से इस स्कूल के अध्यापकों के रंग ढंग से तंग होने के बाद बुधवार प्रात: ही स्कूल के मुख्य दरवाजे पर ताला जड़ दिया और प्रशासन व शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। लगभग 5 घंटे बाद खंड़ शिक्षा अधिकारी सुगर सिंह ओर थाना प्रबंधक शमशेर सिंह पूरे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे ओर काम में लापरवाही बरतने वाले अध्यापकों को स्थानांतरण के बाद ही स्कूल का ताला खोला। ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल की प्रिसीपल साधना को यहां से स्थानांतरण किया जाए।
क्या कहते है खंड़ शिक्षा अधिकारी: इस बारें में खंड़ शिक्षा अधिकारी सुगर सिंह का कहना है कि काम में लापरवाही बरतने वाले दो अध्यापक धर्म सिंह, इलियास साईंस अध्यापक का स्थानांतरण कर दिया गया है। दो अन्य अध्यापकों को जल्द बदला जाएगा। शिक्षा में लापरवाह अध्यापकों को नही बख्शा जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Villagers locked the school after hundred percent poor results
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana, news, nuh, hindi news, villagers locked, school, r hundred percent, poor results, news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved