• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गांव में गंदगीभरा माहौल उड़ा रहा स्वच्छ भारत अभियान का मखौल

The mockery of the Swachh Bharat Abhiyan, which is a messy mess in the village - Nuh News in Hindi

नूंह। देश में एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से स्वच्छ भारत अभियान का आह्वान करते हुए साफ-सफाई की ओर ध्यान देने की बात कही गई है वहीं गांवों की स्थिति बिल्कुल उलट दिखाई दे रही है। गांवों में गंदगी का आलम इस कदर पसरा हुआ है कि ये नजारा स्वच्छ भारत अभियान का मखौल उड़ाता दिख रहा है। जिले के झारपुडी गांव के लोगों को गांव में चारों ओर फैली गंदगी से भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। झारपुड़ी गांव का रास्ता करीब पांच साल से खराब है। पानी की निकासी नहीं होने से रास्तों में कीचड़ के हालात बने हुए हैं। इसके चलते माहौल दुर्गन्धमय बना रहता है। गंदगी के कारण मच्छरों की भरमार होने से बीमारियां फैलने का खतरा भी बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि क़स्बा पिनगवां से राजस्थान के पहाड़ी कस्बा को जाने वाली सडक़ की हालत खऱाब है। यह रास्ता झारपुडी गांव से होकर निकलता है। कीचड़ फैला रहने से इस रोड पर हादसे भी होते रहते हैं। गांव के लोगों का कहना है कि गांव के किसी भी रास्ते पर पानी के निकासी की सही व्यवस्था नहीं है। इसके चलते रह जगह कीचड़ ही कीचड़ दिखाई देता है। अगर कोई भी व्यक्ति इस सडक़ से निकलता है तो वो टूटी -फूटी सडक़ पर कीचड़ के बीच से होकर निकलना पड़ता है। लोगों का कहना है कि गांव का मुख्य रास्ता भी गंदगी से अटा पड़ा है। यहां से निकलते समय लोगों के कपड़े खराब हो जाते हैं साथ ही दुपहिया वाहन चालकों के लिए हादसा होने का डर भी बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच से लेकर अधिकारियों तक से पानी निकासी और रास्तों को बनवाने के बारे में कई बार गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं देता है। ग्रामीणों की मांग है कि गांव के मुख्य रास्ते पर सीसी रोड बनाई जानी चाहिए, जिससे लोगों को गंदगी की परेशानी से मुक्ति मिल सकें।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The mockery of the Swachh Bharat Abhiyan, which is a messy mess in the village
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: the mockery, of the, swachh bharat abhiyan, which is a, messy mess, in the, village, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved