• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मौसम की मार से बढ़ने लगी मरीजों की संख्या

patients suffering from weather hazard - Nuh News in Hindi

नूंह। मौसम की मार से मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। बरसात के मौसम के चलते पुन्हाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। जहां पिछले माह 200 से 300 मरीज रोजाना दिखाने आते थे, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 400 से ऊपर पहुंच गई है। सीएचसी पर सबसे अधिक बुखार, खुजली व वायरल की बीमारी से संबंधित मरीज पहुंच रहे हैं।


पुन्हाना सीएचसी के नवनियुक्त वरिष्ठ चिकित्सक डा. मनीष गर्ग ने बताया कि मौसम के बदलने के कारण मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। सीएचसी में पिछले माह करीब 250 से 300 मरीज अपना इलाज कराने आए थे,लेकिन अब मरीजों की संख्या अचानक बढ़कर 300 से 400 तक बढ़ गई है। जिनका यहां के डाक्टरों द्वारा समय पर पूरा इलाज कराया जा रहा है। उन्होंने माना की सीएचसी में डाक्टरों की भारी कमी है,लेकिन फिर क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि स्वास्थय केंद्र में दवाईयों की कमी को भी काफी हद तक दूर कर दिया गया है। मौसम के बदलाव के कारण लोगों में बिमारियां बढ़ रही हैं। उनके अनुसार खान-पान में सावधानी से ही बिमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने लोगों को खुला, बासी व तला हुआ खाना न खाने व मच्छरदानी के प्रयोग के साथ ही पानी को उबाल कर लेने की सलाह दी है। इसके साथ ही उन्होंने मलेरिया होने पर लापरवाही न बरतने व पूरे 14 दिन दवाई खाने की अपील की।

डा. मनीष गर्ग ने बताया कि मलेरिया के मच्छर के काटने के बाद अचानक तीव्र बुखार के साथ शरीर टूटने लगता है। सिर के अगले भाग में व आंखों के पिछले भाग सहित मांसपेशियों व जोडों में दर्द होने लगता है। उन्होंने मलेरिया के उपाय के बारे में बताते हुए कहा कि बुखार होने पर तुरंत इसकी जांच कराएं, अगर जांच में मलेरिया पाया जाता है तो पूरे 14 दिन तक गोली खाएं। मलेरिया होने पर नीम-हकीमों के चक्कर में न पड़ें। उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि सप्ताह में एक बार कूलर आदि को साफ कर,ठहरे पानी में काले तेल व सरसों के बूंद का छिड़काव,पूरे बाजू के कपडे़ व खुले में सोने पर क्रीम लगाकर मलेरिया से बचा जा सकता है। सरकार द्वारा सभी सरकारी अस्पतालों में मलेरिया की जांच से लेकर दवाइयां भी मुफ्त में दी जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-patients suffering from weather hazard
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: patients suffering from weather hazard, senior doctor dr manish garg, haryana news, nuh news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved