• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पहलू खान के परिवार को संभालेंगे जमीयत उलमा और अन्य संगठन

pahlu khan murder case Jamiat Ulama Hind help the victims family - Nuh News in Hindi

नूंह ,मेवात। जयसिंहपुर गांव के पहलू खान हत्याकांड में पीड़ित परिवार की मदद के लिए लोग आगे आने लगे हैं। रविवार को जमीयत उलमा हिन्द ने जयसिंहपुर गांव में हजारों की संख्या में पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। इतना ही नहीं, पहलू खां की दो बेटियों की शादी का सारा खर्चा, हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीमकोर्ट तक क़ानूनी खर्च भी जमीयत उलमा हिंद उठाएगा। इसके अलावा घायलों के इलाज का खर्च भी जमीयत उलमा उठाएगी।

रविवार को जयसिंहपुर गांव में मौलाना मोहम्मद अरशद मदनी को पहुंचना था, लेकिन उनका दौरा अचानक रद्द हो गया। हरियाणा , हिमाचल , चंडीगढ़ , पंजाब के प्रभारी मौलाना मोहमद खालिद कासमी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

भारतीय किसान सभा के वित्त सचिव पूर्व विधायक सीपीआईएम नेता कृष्ण प्रसाद ने कहा कि देशभर के किसान पहलू खान के साथ हैं। किसान सभा आगामी 19 अप्रैल को जंतर - मंतर दिल्ली में पहलू खान को इंसाफ दिलाने के लिए प्रदर्शन करेगी। इसमें केरल के मुख्यमंत्री , तमिलनाडू तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री को भी बुलाया गया है। केरल के मुख्यमंत्री से तो बात भी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आगामी 30 अप्रैल के बाद किसान सभा देश भर में सद्भावना सभा करेगी। साथ ही चंदा भी एकत्रित करेगी। एक करोड़ से कम या अधिक जितना भी चंदा होगा। जयसिंहपुर गांव की इसी भूमि पर आकर पहलू खान के परिवार को दिया जायेगा।

मध्यप्रदेश के नेता सुनील लंब ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है ,तब से इस तरह घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। इस देश में कुछ समय से बजरंग दल ,विश्व हिन्दू परिषद , शिवसेना जैसे संगठन कानून को हाथ में लेकर दिनदहाड़े लोगों की हत्या कर रहे हैं। हम इसकी निंदा करते हैं। किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष सुनील ने कहा कि इस देश में कौन क्या खायेगा , क्या पियेगा , क्या सुनेगा यह एक पार्टी या सरकार तय नहीं कर सकती। सरकार को आम जनमानस को सम्मानजनक तरीके से जीने का अवसर प्रदान करना चाहिए।

गौ रक्षा के नाम पर कुछ साम्प्रदायिक ताकतें पूरे देश में माहौल को खराब करने में जुटी हुई हैं। यह किसी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ये सब कॉर्पोरेट कंपनियों के इशारे पर हो रहा है। चंद दिन बाद बड़े लोगों के स्लाटर हाउस होने वाले हैं। गाय के नाम पर राजनीति गलत है।

आपको बता दें कि गत 1 अप्रैल को मेवात जिले के जयसिंहपुर गांव के पहलू खान व कई अन्य लोग जयपुर के समीप पशु मेले से दो गाड़ियों में पांच गाय लेकर आ रहे थे। दुधारू गायों की गाड़ियों को बहरोड़ राजस्थान में कुछ तथाकथित गौरक्षकों ने रुकवा लिया। गाड़ी रुकते ही उन्होंने पहलू खान व उनके बेटों और गांव के कुछ लोगों बेरहमी से हॉकी , डंडा , लाठी से पिटाई कर दी। घटना के दूसरे दिन गत 3 अप्रैल को पहलू की गंभीर चोट लगने के कारण जान चली गई। बावजूद इसके वसुंधरा राजे सरकार ने आज तक न तो घटना के लिए माफ़ी मांगी है और न ही पीड़ित परिवार की कोई मदद की गई है। लोकसभा से लेकर राज्यसभा तक में मुद्दा उठ चुका है। तमाम विपक्ष घटना की कड़े शब्दों में निंदा कर रहा है ,लेकिन सबका साथ - सबका विकास का दम भरने वाली मोदी सरकार को कोई पछतावा नहीं है। इस मौके पर चौधरी जाकिर हुसैन विधायक नूंह , इब्राहिम इंजिनियर ,रमजान चौधरी समाजसेवी के अलावा मौलाना मौलवी मौजूद रहे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-pahlu khan murder case Jamiat Ulama Hind help the victims family
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pahlu khan, murder case, jamiat ulama hind, help, victims family, jaisinghpur village, kisan sangharsh samiti, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved