• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम 8 मई से शुरू

Mission Rainbow Program starting May eight - Nuh News in Hindi

नूंह। उपायुक्त मनीराम शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिले के सभी विभागों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। मिशन इंद्रधनुष को लेकर हुई बैठक में सिविल सर्जन श्रीराम शिवाच ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम आगामी 08 मई से शुरू हो रहा है। उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष के तहत उन बच्चों को टीकाकरण होगा, जो बच्चे किसी कारणवश टीकाकरण से छुट गए थे। उन्होंने जिले के सभी धार्मिक ग्रन्थों उलेमाओ, मुफ्ती, मोलवियों और सामाजिक लोगों से आह्वान किया कि वो लोगों को जागरुक करें। उन्हें टीकाकरण स्थल पर भेजने का कष्ट करें। सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव जाकर टीकाकरण से वंचित बच्चों की पहचान कर उनका टीकाकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस अभियान में जन्म से 2 साल तक के सभी बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। उपायुक्त के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव गांव जाकर लोगों को सरकार द्वारा फ्री में दी जा रही सरकारी सेवाओं और बच्चों के साथ गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण से होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से बता रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों और महिलाओं के टीकाकरण के लिए सरकार की तरफ से विशेष रूप से मिशन इन्द्रधनुष अभियान चलाया जा रहा है, जो जिला 8 मई से शुरू हो रहा है। जिसके तहत बच्चों को 9 जानलेवा बीमारियों जैसे टीबी, पोलियो, काली खांसी, गलघोंटू, पीलिया, टिटनेस, निमोनिया, खसरा और दस्त रोग जैसी खतरनाक और जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या आंगनबाडी केंद्र पर मुफ्त में लगाए जाते हैं। इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ श्रीराम सिवाच, डाॅ संजय राघव, एसडीएम नूंह डाॅ मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश शास्त्री, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर, उपनिर्देशक पशु पालन विभाग डाॅ नरेंद्र सिंह, तहसीलदार नूंह बस्तीराम, तहसीलदार फिरोजपुर झिरका प्रदीप देशवाल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नूंह विरेंद्र सिंह, शिव कुमार कौशिक, डाॅ गोबिंद शरण, डाॅ कृष्ण कुमार, डाॅ अतुल सहित जिले के सभी एसएमओ व सभी मौजूद रहे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mission Rainbow Program starting May eight
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mission rainbow program starting may eight, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved