• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रमजान में बिजली -पानी की पूरी सप्लाई दी जाएगी- उपायुक्त मनीराम शर्मा

Electricity and full supply of water will be given  in Ramadan said Deputy Commissioner Maniram Sharma - Nuh News in Hindi

नूंह। उपायुक्त मनीराम शर्मा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में बिजली पानी को लेकर एक अहम बैठक हुई। जिसमें जनस्वास्थ्य विभाग व बिजली विभाग से संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।

उपायुक्त ने बैठक में बताया कि बहुत जल्द रमजान का महीना शुरू होने वाला है। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो 24 घंटे बिजली देना सुनिश्चत करें। उपायुक्त ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी की पूरी सप्लाई हो तथा पानी लीकेज न हो व टैंकों की सफाई हो तथा लोगों को स्वच्छ पेयजल मिले। इसलिए अधिकारी पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चत करें।

उन्होंने बैठक में अधिकारियों से बिजली पानी के साथ-साथ स्वास्थ्य संबधी मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि पानी की चोरी न हो, इसलिए अवैध कनेक्शन रोके जाएं तथा अवैध कनेक्शन करने वालों को नोटिस देकर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। ताकि पानी की चोरी न हो और लोगों को भरपूर मात्रा में पानी उपल्बध हो सकें।

वक्फ बोर्ड के चैयरमैन रहीश खान ने कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए वे प्लान बनाए तथा इसके लिए ठोस कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी 24 घंटे गांव में बिजली उपलब्ध देने की घोषणा की हुई है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे रमजान के मौके को देखकर पूरी मात्रा में बिजली देना सुनिश्त करें। साथ ही सभी एसडीओ व जेई को निर्देश दिए कि वे गांव में जाए और बिजली चोरी को रोकें। साथ ही लोगों को पीने का पानी भी प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध करवाएं। ताकि आम जनमानस को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में जोहड़ों का पानी सूख जाता है या खराब हो जाता है, ऐसे में पशुओं के लिए ताजा पानी भरवाया जाना जरूरी है। इस कार्य में गांव की पंचायतों को भ्भी सहयोग करना चहिए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की अधिक जरूरत पड़ती है, इसलिए इन दोनों सुविधाओं की सप्लाई सुचारू रूप से चलनी चाहिए। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग तथा रेनीवेल के कार्यकारी अभियंताओं को निर्देश किए कि वे गर्मी के मौसम में अपने क्षेत्र में पडऩे वाले गांवों व अन्य क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई की समुचित व्यवस्था करें। उपायुक्त ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता को गर्मी के मौसम में बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से चलाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी क्षेत्र में बिजली की समस्या हो उसे तुरंत जाकर ठीक करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी जिला के सभी लोगों की सुविधाओं व जरूरतों का ध्यान रखें तथा किसी भी गांवों, कस्बा व क्षेत्र में पेयजल व बिजली जैसी सुविधाओं की कमी नहीं रहनी चाहिए।

इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी (नागरिक) नूंह डा. मनोज कुमार, उपमंडल अधिकारी (नागरिक) फिरोजपुर-झिरका अनीश यादव, मेडिकल कॉलेज उप-निर्देशक प्रदीप गौदारा, कार्यकारी अभियंता नूंह सतबीर सिंह,सहित अन्य संबंधित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Electricity and full supply of water will be given in Ramadan said Deputy Commissioner Maniram Sharma
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: electricity, full supply of water, given in ramadan, deputy commissioner of nuh maniram sharma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved