• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भ्रष्टाचार खत्म होगा, होमगार्ड के जवानों को हर हाल में मिलेगी नौकरी :- डीजीपी

Corruption will end, Home Guard personnel will get jobs in every situation: - DGP - Nuh News in Hindi

कासिम खान
मेवात। होमगार्ड के जवानों को नौकरी पाने के लिए अब जेवर बेचने या ब्याज पर रकम लेने की नौबत का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रशिक्षित जवानों को हर कीमत पर नौकरी मिलेगी। नौकरी पाने वाले पात्र नौजवानों को अब रिश्वत नहीं देनी पड़ेगी।
कई साल से भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके होमगार्ड कार्यालय की जांच कराई जाएगी , साथ ही काफी लम्बे समय से नूंह कार्यालय के इंचार्ज रहे नरेश कुमार को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसमें उनकी नौकरी तक जा सकती है। उक्त वक्तव्य डीजीपी होमगार्ड आर पी सिंह ने संवाददाता से फ़ोन पर कहे।
डीजीपी आर पी सिंह ने बताया कि उन्हें नूंह होमगार्ड के कार्यालय में नौकरी के नाम पर रिश्वत लेने की शिकायत मिली थी , जिसके बाद कार्यालय के इंचार्ज नरेश कुमार का तुरंत प्रभाव से तबादला कर जिला कमांडेंट बिजेंद्र सिंह को कार्यभार सौंपा गया है। डीजीपी होमगार्ड के मुताबिक नूंह में हुए सारे घटनाक्रम की जांच राजेंद्र कुमार मीणा आईपीएस अधिकारी को दी गई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में जिन होमगार्ड के करीब 150 जवानों को खनन कार्य इत्यादि के बारे आरटीसी भौंडसी में सप्ताह भर की ट्रेनिंग ली थी , उन जवानों में से अगर किसी पात्र जवान को किसी कारण नौकरी नहीं मिली है , तो उसे नौकरी दी जाएगी। ऐसे जवानों की विभाग ने सूचि तैयार कर ली है। नूंह जिले में अब ईमानदार और मेहनती जिला कमांडेंट बिजेंद्र सिंह जिन्हें कई बार बड़े स्तर पर सम्मान मिला है , को रिश्वतखोरी को विभाग से जड़ से समाप्त करने के लिए भेजा है।

मुख्यालय भी अब प्रदेश भर के कार्यालयों पर पैनी नजर रखेगा। डीजीपी आर पी सिंह ने बताया कि होमगार्ड के जवानों की भर्ती में अब कोई धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नूंह की शिकायत मिलने के बाद विभाग पूरी तरह मुस्तैद है। नवनियुक्त कमांडेंट बिजेंद्र सिंह ने कहा कि उनके अधिकारियों ने जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी है। उसे पूरी लग्न और ईमानदारी से निभाया जायेगा। पात्र लोगों को ही होमगार्ड की नौकरी बिना रिश्वतखोरी के मिलेगी। विभाग से र्भ्ष्टाचार जल्द से जल्द समाप्त हो , और मधुमक्खी की तरह मडराने वाले दलालों को हवालात की हवा खिलाई जाये , इसलिए महज तीन दिन के अंदर लघु सचिवालय की तीसरी मंजिल पर एसपी नाजनीन भसीन के कार्यालय के साथ खोला गया है। आपको बता दें कि दो दिन पहले ही एसएसपी स्तर के अधिकारी दर्शन सिंह हुड्डा ने भी नूंह में कई दिन बिताकर विभाग में चल रहे गड़बड़झाले की पूरी जानकारी जुटाई थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Corruption will end, Home Guard personnel will get jobs in every situation: - DGP
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana news, nuh, corruption, end, home guard, personnel, get, jobs, every situation, dgp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved