• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बैंक कर्मचारी की हत्या-लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार, नगदी व हथियार भी बरामद

Three accused arrested, looted and robbed of bank employee - Nuh News in Hindi

नूंह। सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक सिंगार के कर्मचारी ही हत्या-लूट की वारदात को मेवात पुलिस ने पूरी तरह सुलझा लिया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफतार कर लिया है। पकडे गए बदमाशों ने मुख्य आरोपी पोलार्ड उर्फ मौसिम ,विश्वेन्द्र तथा तोताराम शामिल है। बदमाशों के कब्जे से एक लाख बीस हजार की नगदी, बाईक, दो देशी तंमचे, कारतूस बरामद किए है। इससे पहले पुलिस तारिफ नाम के बदमाश को गिरफतार कर जेल भेज चुकी है।

गौरतलब है गत 26 अप्रैल को सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की शाखा सिंगार में कार्यरत जुम्मेखां निवासी भूरियाकी बुढापा पैंशन वितरण के लिए करीब चार लाख रूपये की नगदी लफूरी गांव लेकर जा रहा था। उसी दौरान सिंगार तथा लफूरी गांव के बीच में पल्सर बाईक पर सवार होकर आए तीन अज्ञात बदमाशों ने बैंक कर्मचारी जुम्मेखां से नगदी का बैग छीनना चाहा लेकिन जुम्मे खां ने डटकर मुकाबला किया। उसी दौरान बदमाशों ने जुम्मेखां को दो गोलियां मारी और चार लाख रूपये की नगदी लेकर फरार हो गए। घायल कर्मचारी को इलाज के लिए नल्हड मेडिकल कॉलेज ले जाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड दिया।

पुलिस ने अज्ञात हमलावरो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो कॉल डिटेल के आधार पर सिंगार गांव में बैंक शाखा के ठीक सामने मोबाईल की दुकान करने वाले तारिफ को 1 मई को गिरफतार कर लिया। जिसने पूछताछ में बताया की वारदात का मुख्य मास्टर माइंड पोलाड उर्फ मौसिम है, और उसके साथ दो अन्य बदमाश भी थे। पुलिस ने पोलाड को गत 16 मई को गिरफतार कर लिया। जिसने कबूल किया की उसके साथ घटना को अंजाम देेने में विश्वेन्द्र राजस्थान तथा तोताराम निवासी राजस्थान भी शामिल थे।

मेवात पुलिस ने विश्वेन्द्र और तोताराम को पलवल पुलिस ने प्रोडक्सन वारंट पर लिया जिन्होंने हत्या की वारदात को कबूल कर लिया। भले ही पुलिस ने केस की गुत्थी को सुलझा लिया हो लेकिन भरतपुर जेल में बंद हारूण नाम के बदमाश पर जेल में रहकर हत्या की साजिश रचने का आरोप लग रहा है। पुलिस हारूण को प्रोडक्सन वांरट पर लेने की तैयारी कर रही है।

एसपी नाजनीन भसीन ने पत्रकारवार्ता के दौरान कहा की मृतक जुम्मेखां के परिवार को पुलिस सुरक्षा दी जाऐगी। उन्होंने कहा कि जुम्मेखां के परिवार की हिफाजत करना पुलिस का फर्ज है साथ ही जुम्मेखां के परिवार को जान से मारने की धमकी का जो मामला सामने आया है उसे गंभीरता से लिया जा रहा है। कॉल डिटेल के आधार पर धमकी देने वाले आरोपी को जल्द गिरफतार कर लिया जाऐगा। इस अवसर पर डीएसपी ओमप्रकाश, पुन्हाना थाना प्रभारी विपिन कादयान, बिछौर थाना प्रभारी नवीन कुमार, पिनगवां थाना प्रभारी कुलदीप सिंह, पुन्हाना चौकी प्रभारी समशुदीन सहित काफी पुलिस कर्मचारी मौजूद थे।

पहले भी दे चुके है वारदातों को अंजाम

पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन ने बताया की पोलार्ड उफ मौसिम ने कई लूट की वारदातों को अजांम दिया है। जिसने फिरोजपुर झिरका में टायरों से लदे ट्रक की लूट तथा राजस्थान में नगदी की लूट फायरिंग कर वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं पोलाड के साथ विश्वेन्द्र व तोताराम पर भी पलवल जिले में गिरोहबंदी के मुकदमें दर्ज है।

संगीन अपराधो पर पुलिस गंभीर

पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन ने कहा कि हत्या लूट या अन्य किसी भी प्रकार के जो संगीन अपराध होगें उस पर उनकी सीधी नजर रहेगी। इसके लिए उन्होंने एसपी आफिस में अलग से एक सैल गठित करने का फैसला लिया है। नाजनीन भसीन ने कहा की संगीन अपराधो पर पुलिस रोजाना तत्परता से काम करेगी तथा आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Three accused arrested, looted and robbed of bank employee
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana news, nuh news, hindi news, accused arrested, murder, robbed of bank employee, crime news in hindi, crime news, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved