• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

फेसिलिटेशन सैंटर का निर्माण कार्य निर्धारित समय में पुूरा करें अधिकारी- डीसी

The construction of the Facilitation Center should be completed at the scheduled time. Officer-DC - Karnal News in Hindi

करनाल। करनाल के कर्ण स्टेडियम की उत्तर दिशा में लगभग सवा तीन करोड़ की लागत से सुविधा केन्द्र(फेसिलिटेशन सैंटर) का निर्माण कार्य जारी है, इस सैंटर के निर्माण का कार्य कब तक पूरा कर लिया जाएगा। डीसी डा आदित्य दहिया द्वारा पूछे गए इस सवाल के जवाब में कार्यकारी अभियन्ता आरके नैन ने बताया कि इस सैंटर का निर्माण कार्य मई 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा और उसके बाद यह सैंटर खिलाडिय़ों की सुविधा के लिए समर्पित कर दिया जाएगा।

उपायुक्त दहिया ने कहा कि सैंटर के निर्माण कार्य में गुणवता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई सहन नही की जाएगी। डीसी सोमवार को स्थानीय कर्ण स्टेडियम में अधिकारियों के साथ बैठक करने उपरांत निर्माणाधीन सुविधा केन्द्र के कार्यस्थल का निरीक्षण कर रहे थे।

डीसी को कार्यकारी अभियन्ता ने बताया कि इस तीन मंजिला सुविधा केन्द्र का क्षेत्रफल लगभग 13 हजार वर्ग फुट होगा, जिसमें खिलाडिय़ों के लिए लगभग 3025 वर्ग फुट का बड़ा हाल, लॉकर रूम,चेंजिंग रूम, महिला व पुरूष खिलाडिय़ों के शौचालयों के साथ-साथ दिव्यांग खिलाडिय़ों के लिए विशेष शौचालय, खिलाडिय़ों के रात्रि ठहराव के लिए डोर मैटरी, न्यूट्रिशन रूम,स्टोर, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय इत्यादि की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस मौके पर डीसी ने लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियन्ता को निर्देश दिए कि निर्धारित समय में उत्तम गुणवत्ता की निर्माण सामग्री प्रयोग करते हुए सुविधा केन्द्र का निर्माण करवाना सुनिश्चित करें।
फेसिलिटेशन सैंटर के निर्माण स्थल का निरिक्षण करने उपरान्त डीसी ने सिंथैटिक ट्रैक के बारे में मौके पर उपस्थित कार्यकारी अभियन्ता आरके नैन से विस्तार पूर्वक जानकारी ली।
नैन ने बताया आठ लेन के टै्रक के निर्माण कार्य के लिए 798. 28 करोड़ रुपये का अस्टीमेट स्वीकृत के लिए चण्डीगढ़ भेजा हैं। प्रशासनिक स्वीकृत मिलते ही निर्माण कार्य के लिए टैंडर लगाया जाएगा और उसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। डीसी ने स्पष्ट किया कि विकास के कार्यो में किसी भी प्रकार देरी नहीं होनी चाहिए।
कर्ण स्टेडियम के नजदीक एससी क म्पोनैंट के तहत छात्रावास क ा निर्माण भी किया जाना है जिसमें सभी खिलाडियों के लिए ठहरने की बेहतरीन व्यवस्था होगी। इसके निर्माण के लिए उपायुक्त ने स्टेडियम के नजदीक जिला परिषद की जमीन पर पुराने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर तथा वॉलीबॉल और बास्केटबॉल कोर्ट के नजदीक वाले गेट के पास जिला परिषद की जमीन वाले स्थान का निरीक्षण किया। उन्होंने डीडीपीओ कूलभुषण बंसल, जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार और कार्यकारी अभियन्ता आरके नैन सहित सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि छात्रावास के लिए जमीन लेने हेतू बुनियादि प्रक्रिया शुरू कर दें ताकि इसके लिए स्वीकृति ली जा सके और फिर निर्माण का कार्य तेजी से शुरू किया जा सके।

डीसी ने कार्यकारी अभियन्ता को ये निर्देश भी दिए कि वॉलीबॉल और बास्केटबॉल के खिलाडिय़ों के लिए बेहतर तरीके से सिंथैटिक कोर्ट तैयार करने के लिए अस्टीमेट तैयार करके प्रस्तुत किया जाए ताकि बुनियादी प्रक्रिया शुरू की जा सके। इस मौके पर खेल सलाहकार मुकेश रिखी भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The construction of the Facilitation Center should be completed at the scheduled time. Officer-DC
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana news, karnal news, construction, facilitation, center, completed scheduled, time, officer-dc, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, karnal news, karnal news in hindi, real time karnal city news, real time news, karnal news khas khabar, karnal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved