• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

खुले दरबार में ओएसडी ने करीब 130 शिकायतों का किया निराकरण

OSD Amrendra Singh has resolved about 130 complaints in the open court - Karnal News in Hindi

करनाल। सर जी, मेरा पेट का ऑप्रेशन करवा दो, मैं बहुत गरीब हूं, आपका भला होगा, ये कहना है ओएसडी के खुले दरबार में बासो गेट से आई मामो देवी का। ओएसडी अमरेन्द्र सिंह ने तुरंत महिला की दिक्कत को समझते हुए डॉक्टर को महिला का ऑप्रेशन करने की सिफारिश की।

ओएसडी अमरेन्द्र सिंह ने अपने स्थानीय कैम्प कार्यालय में शुक्रवार को क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनने के लिए खुला दरबार आयोजित किया।

खुले दरबार में करीब 130 लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। इस खुले दरबार में अधिकत्तर समस्याएं बिजली, पानी, सीवरेज, पेंशन, राशन कार्ड बनवाने व सडक़ निर्माण करवाने से सम्बन्धित थी, जिनका ओएसडी ने अधिकारियों के सहयोग से निराकरण किया। इस खुले दरबार में बासो गेट करनाल से आई मामो देवी ने सबके सामने ओएसडी से कहा कि सर जी, मेरा पेट का ऑप्रेशन होना है, मेरे पास पैसे नहीं है, मैं गरीब हूं, कृप्या करके आप्रेशन करवाने में सहयोग करें। महिला की इस बात को सुनकर ओएसडी ने तुरंत कल्पना चावला राजकीय मैडिकल कॉलेज के डॉक्टर से महिला का सहयोग करने की सिफारिश की। ओएसडी ने कहा कि खुले दरबार में हर जरूरतमंद का बिना किसी भेद-भाव के हर सम्भव सहयोग किया जाता है।


ओएसडी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका सीधा लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है। उन्होंंने कहा कि प्रदेश में अटल सेवा केन्द्रों और ई-दिशा केन्द्रों के माध्यम से मिल रही सरकारी सेवाओं में बेहत्तर व्यवस्था स्थापित करने का काम किया है।

सरकारी सेवाओं के साथ-साथ जनहित में चलाई गई योजनाओं को भी डिजिटल क्रांति के साथ जोड़ते हुए ऑनलाईन करने का काम सरकार ने बखूबी किया है। अब प्रदेश में किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए बिचौलिये की जरूरत नहीं है। सरकार का यह कदम बेहद ही सराहनीय है। आमजन की समस्याओं के निवारण के लिए भी सरकार ने डिजिटल प्रक्रिया अपनाते हुए सीएम विंडो जैसी व्यवस्था स्थापित की है जिसकी मुख्यमंत्री स्वयं समय-समय पर अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हैं।

इस मौके पर उन्होंने बताया कि रविवार 24 सितम्बर को करनाल में हरियाणा स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में स्थानीय कर्ण स्टेडियम में खेल महाकुंभ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस अवसर पर बीजेपी नेता बृज गुप्ता, अमृत लाल जोशी,सुनील गोयल, कुलदीप शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-OSD Amrendra Singh has resolved about 130 complaints in the open court
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: osd amrendra singh, resolved 130 complaints in open court, chief minister manohar lal, government of haryana, haryana government, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, karnal news, karnal news in hindi, real time karnal city news, real time news, karnal news khas khabar, karnal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved