• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बिजली विभाग की लापरवाही ने ली महिला की जान, ग्रामीणों ने रोड़ किया जाम

Electricity departments negligence led to the loss of the woman, villagers jammed - Karnal News in Hindi

रोहतक। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते रोहतक जिले के भगवती पूर गांव के खेतों में एक महिला की जान चली गई। क्यों कि बिजली विभाग में शिकायत करने के बावजूद तूफान में टूटी 33 हजार किलो वाॅट की बिजली की लाईन को ठीक नहीं किया। जिस कारण से महिला इन तारों की चपेट में आ गई और मौके पर ही मौत हो गई।

गुस्साए ग्रामीणों ने रोहतक जींद रोड़ को जाम कर, विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। जिसके बाद पुलिस व बिजली विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को कार्यवाही का आश्वासन दिया। बिजली विभाग के अधिकारियों ने माना की लापरवाही हुई है, जो समय रहते इस लाईन को ठीक नहीं किया गया।

भगवती पूर गांव की रहने वाली बूजूर्ग महिला विधा देवी अपने पोते के साथ खेतों में गई थी। जैसे ही अपने खेत के पास पहुंची तो वहां कई दिन से टूटी हुई बिजली की लाईन की चपेट में आ गई। जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जब उसका पोता उसे बचाने के लिए दौड़ा तो लोगों ने उसे रोक लिया क्योंकि बिजली की लाईन में 33 हजार किलो वाॅट का करंट दौड़ रहा था। यही नहीं इस बिजली की लाईन की चपेट में आकर एक नील गाय की भी मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ रोष व्यक्त किया और रोहतक जींद मार्ग को जाम कर दिया।
ग्रामीणों व मृतक के परिजनों का कहना था कि 5 दिन पहले बरसात व आंधी आई थी, जिसमें बिजली की लाईन के खंबे टूट गए और तार खेतों में गिरे हुए थे। जिसकी सुचना उन्होंने बिजली विभाग को दी लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इसे ठीक नहीं किया। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। इसलिए जब तक दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाएगी, तब तक वे जाम लगाए रखेंगे। जिसके बाद पुलिस व बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया।

बिजली विभाग के अधिकारी जे एस नाहरा ने माना कि विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही इसमें साफ दिखाई दे रही है। पानी होने की वजह से यह बिजली का खंबा गिर गया और इसमें बिजली चल रही थी। इस मामले की जांच की जाएगी और जो भी कर्मचारी इस दोषी पाया गया, उसे बख्शा नहीं जाएगा। वहीं मौके पर पहुंचे डीएसपी रोहताश का कहना है कि सुचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे हैं और जिस तरह के बयान परिजनों की ओर से दर्ज करवाएं जाएंगे, उसी आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Electricity departments negligence led to the loss of the woman, villagers jammed
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana news, hindi news, karnal news, electricity, department negligence, led to the loss of the woman, villagers jammed, news in hindi, karnal news, karnal news in hindi, real time karnal city news, real time news, karnal news khas khabar, karnal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved