• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एसजीपीसी ने महाकवि भाई संतोख सिंह की याद में आयोजित किया गुरमत समागम

SGPC organized the Guramat Samagam in memory of Mahakavi Bhai Santokh Singh - Kaithal News in Hindi

कैथल। एसजीपीसी अमृतसर के उपप्रधान बलदेव सिंह केसपुर ने कहा कि शाहबाद का मीरी पीरी मेडिकल कालेज जल्द शुरू होगा। प्रदेश सरकार से बातचीत चल रही है दो माह तक मेडिकल कालेज शुरू करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। कैथल में महाकवि भाई संतोख सिंह की ऐतिहासिक हवेली को भी एसजीपीसी अपने अधीन लेगी। इसकी प्रक्रिया भी जल्द पूरी हो जाएगी। बलदेव सिंह एसजीपीसी की ओर से श्री गुरु तेग बहादुर खालसा पब्लिक स्कूल में आयोजित गुरमत समागम के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शाहबाद मीरी पीरी मेडिकल कालेज का अधूरा कार्य दो माह में पूरा हो जाएगा। अस्पताल में सीटी स्कैन, डायलीसिस और ज्ञायनी वार्ड की सुविधा शुरू हो गई। मरीज मात्र 20 रुपए की पर्ची पर अपना ईला ज का सकते हैं। एसजीपीसी ने कैंसर पीडि़त मरीजों को भी 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद सुविधा शुरू की है। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी ने हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश समेत पूरे देश में गुरमत समागम करने की प्रोग्राम चलाया है ताकि समाज को सिख गुरुओं की कुर्बानियों और इतिहास बारे बताया जा सके। इसी कड़ी में एसजीपीसी ने रविवार को कैथल, रतिया और करनाल में प्रोग्राम आयोजित किए हैं। महाकवि भाई संतोख सिंह की ऐतिहासिक हवेली को अधीन लेने के लिए लोकल कमेटी के सहयोग से बातचीत चल रही है। अगर जरूरत पड़ी तो हवेली में रहने वाले परिवारों को एसजीपीसी मकान तक भी बनाकर देगी।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में महाकवि भाई संतोष सिंह की याद में महान गुरमत समागम का आयोजन किया गया। सिख समाज और संगत को श्री गुरु ग्रंथ साहिब से जोडऩे के लिए हरियाणा पंजाब और श्री दरबार साहिब अमृतसर से आए प्रसिद्ध रागी जत्थों ने शबद कीर्तन किया। सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में माथा टेका और शबद कीर्तन सुना। एसजीपीसी अमृतसर के उपप्रधान बलदेव सिंह केसपुर ने गुरूमत समागम मे शिरकत की। उन्होंने कहा कि आज के समागम का मुख्य उद्देश्य गुरमत प्रचार करना है। एसजीपीसी ने इसी कड़ी में भाई संतोख सिंह की याद में कार्यक्रम आयोजित किया है। भाई संतोख सिंह ने इसी धरती पर श्री गुरु नानक प्रकाश, श्री गुरप्रताप सूरज ग्रंथ, गरब गंजनी टीका की रचना की है। हमें गुरुओं और महापुरषों के इतिहास पढऩे और बच्चों का बताने की जरूरत है। हमारा फर्ज है कि हम बच्चों को ऐसे समागमों में लेकर आएं ताकि वे सिख विरासत को संभल सके। बच्चों को नशों से बचाएं और श्री गुरु ग्रंथ साहिब के लड़ लाएं। श्री दरबार साहिब अमृतसर से आए संदीप सिंह रागी जत्था ने शबद कीर्तन किया। रणजीत सिंह मसकीन न फतेहगढ़ गुरुद्वारा साहिब के हेडग्रंथी भाई हरपालसिंह व पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला से आए डा. परमजीत सिंह ने भी संगत को भाई संतोख सिंह व गुरुओं के इतिहास से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि भाई संतोख सिंह जी की रचना सब रसों से भरपूर है। भाई जी की रचना विभिन्न भाषाओं को संग्रह है। वे केवल लेखक नहीं खुद कथा भी करते थे। उनकी रचनाएं प्रेम रस के जरिए गुरुबाणी से जोड़ती हैं। हरियाणा सरकार को भाई संतोख सिंह के इतिहास का प्रचार प्रसार करना चाहिए। श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी शबद कीर्तन किया। धर्म प्रचार कमेटी के सदस्य भाई भगत सिंह,गुरपाल सिंह सिख मिशन हरियाणा के इंचार्ज मंगप्रीत सिंह ने भी गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। एसजीपीसी सदस्य शरणजीत सिंह सौथा और सुखबीर सिंह मांडी ने कहा कि एसजीपीसी गुरमत समागमों के जरिए शहर शहर और गांवों में प्रचार प्रसार कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-SGPC organized the Guramat Samagam in memory of Mahakavi Bhai Santokh Singh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sgpc organized the guramat samagam in memory of mahakavi bhai santokh singh, kaithal latest news, kaithal update news, sgpc amritsar, kaithal news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kaithal news, kaithal news in hindi, real time kaithal city news, real time news, kaithal news khas khabar, kaithal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved