• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्याज, टमाटर की फसल का 15 फरवरी तक पंजीकरण कराए-सुनीता वर्मा

Register onions, tomatoes crop till February 15 - Sunita Verma - Kaithal News in Hindi

कैथल। जिला के सब्जी उत्पादक किसानों का उपायुक्त सुनीता वर्मा ने आह्वान किया है कि वे हरियाणा सरकार द्वारा सब्जी उत्पादक किसानों को जोखिम मुक्त करने के उद्देश्य से शुरू की गई भावांतर भरपाई योजना के तहत प्याज व टमाटर की फसल का 15 फरवरी तक पंजीकरण अवश्य करवाएं।

यह योजना प्याज, टमाटर, आलू व फूलगोभी के सब्जी काश्तकारों को जोखिम मुक्त करने के लिए क्रियांवित की जा रही है, जिसके तहत अगर किसान की फसल तय न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दाम पर बिकती है तो उसकी भरपाई राज्य सरकार द्वारा की जाएगी। इस योजना में टमाटर व आलू के लिए 400 रुपए प्रति क्विंटल, प्याज और फूल गोभी के लिए 500 रुपए प्रति क्विंटल संरक्षित मूल्य निर्धारित किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के तहत 4 फसलों पर 48 हजार रुपए से 56 हजार रुपए प्रति एकड़ आमदनी सुनिश्चित की जाएगी। मंडी में निर्धारित अवधि के अंदर सब्जी के कम दाम में बिकने पर वैबसाईट पर बीबीवाई पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत किसानों को संरक्षित मूल्य तक भाव के अंतर की सरकार द्वारा भरपाई की जाएगी। इस योजना का लाभ भूमि मालिक, पट्टेदार या किराए पर काश्तकार को मिलेगा। इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए किसान को बिजाई अवधि के दौरान मार्किटिंग बोर्ड की वैबसाईट पर बागवानी भावांतर पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि उत्पादक का नि:शुल्क पंजीकरण किया जाएगा, लेकिन पंजीकरण केवल निर्धारित अवधि के दौरान ही खुला रहेगा। अटल सेवा केंद्र, ई-दिशा केंद्र, मार्केटिंग बोर्ड, बागवानी विभाग, कृषि विभाग और इंटरनेट क्यिोशक पर पंजीकरण सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष आलू के लिए 10 अक्तूबर से 30 नवंबर तक, फूलगोभी के लिए 15 नवंबर से 31 दिसंबर, प्याज के लिए 20 दिसंबर से 15 फरवरी तथा टमाटर के लिए 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक पंजीकरण अवधि निर्धारित की गई है। इन सब्जियों की बिक्री की अवधि आलु के लिए फरवरी-मार्च, प्याज के लिए अप्रैल-मई, टमाटर के लिए अप्रैल-जून तथा फूलगोभी के लिए फरवरी-मार्च होगी। इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए जिला उद्यान अधिकारी के कार्यालय में सभी कार्य दिवसों में संपर्क किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Register onions, tomatoes crop till February 15 - Sunita Verma
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana news, kaithal news, register onions, tomatoes crop, february 15 - dc sunita verma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kaithal news, kaithal news in hindi, real time kaithal city news, real time news, kaithal news khas khabar, kaithal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved