• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सुरजेवाला ने खट्टर पर दागे सवाल: बिजली हुई महंगी,गहरा रहा है पानी का संकट

Questioned on Khattar government : No electricity rate, electricity got reduced - Kaithal News in Hindi

कैथल। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को कहा कि हरियाणा की जनता बिजली और पानी के भारी संकट से जूझ रही है और प्रदेश सरकार चैन की बांसुरी बजा रही है। सुरजेवाला रविवार को हुडा कालोनी सेक्टर-19 स्थित पूर्व बैंक अधिकारी महेन्द्र पाल हरित के निवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी के मौसम में गांवों में 12 से 20 घंटे तक के कट लग रहे हैं। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में दिन में तीन तीन कट लग रहे हैं और बिजली मात्र 10 से 12 घंटे मिलती है। इस समय पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा हुआ है और सरकार ने यह तुगलकी फरमान जारी कर दिया है कि जहां लाइन लोस ज्यादा है, वहां 18 घंटे का कट लगेगा। उन्होंंने कहा कि यह स्थिति तब है जब हरियाणा बिजली के मामले में स्वावलंबी है और खपत से अधिक बिजली का उत्पादन हो रहा है। मुख्यमंत्री कहते हैं बिजली की कीमतें कम करेंगे, लेकिन दूसरी ओर सिक्योरिटी डेढ़ से दो गुणा बढ़ा दी है।

सुरजेवाला ने कहा कि इसी प्रकार राज्य में पानी का भारी संकट है। खास तौर पर दक्षिणी हरियाणा में पानी का एक घड़ा 50 रुपए में मिल रहा है। वाटर वर्क्स सूखे पड़े हैं, लोग पीने के पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। तालाब सूखे पड़े हैं, मवेशियों के लिए पीने के पानी का भारी संकट पैदा हो गया है।

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने खट्टर सरकार पर सवाल दागते हुए पूछा कि बिजली सरप्लस होते हुए भी हरियाणा में बिजली की कमी क्यों है। मुख्यमंत्री ने किस आधार पर राजीव गांधी थर्मल पावर खेदड़, यमुनानगर प्लांट और पानीपत थर्मल पावर पर ताला लगा रखा है। बिजली की दरें कम करने के बजाय किस कानून के तहत सिक्योरिटी में 150 प्रतिशत तक इजाफा किया गया है। गर्मी के मौसम में लाइन लोस की आड़ में चुनिंदा शहरों व गावों में लोगों को किस बात की सजा दी जा रही है और मवेशियों के लिए गावों में पीने के पानी की क्या व्यवस्था है। इस मौके पर सुदीप सुरजेवाला, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राम निवास, राजेन्द्र शर्मा, एडवोकेट प्रदीप हरित, हुकम चंद शर्मा, बलबीर शर्मा आदि उपस्थित थे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Questioned on Khattar government : No electricity rate, electricity got reduced
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: randeep singh surjewala, mla, questioned, khattar government, electricity, rate, reduced, water crisis, critical, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kaithal news, kaithal news in hindi, real time kaithal city news, real time news, kaithal news khas khabar, kaithal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved