• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम, पंजाबी समाज ने मिलकर जलाई लोहड़ी

कैथल। पंजाबी वैलफेयर सभा ने 16वां लोहड़ी परिवार मिलन समारोह आयोजित करते हुए लोहड़ी पर्व पर अलाव जलाया तथा नववर्ष व लोहड़ी शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया।

स्थानीय सतकार पैलेस में आयोजित परिवार मिलन समारोह में पंजाबी वैल्फेयर सभा के करीब 200 सदस्य परिवार सहित इस कार्यक्रम में पहुंचे थे और सभी ने लोहड़ी पर्व पर मंगलकामनाएं प्रेषित करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम में कैथल के समाजसेवी सुशील कुमार चोपड़ा मुख्यातिथि थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के प्रधान इंद्रजीत सरदाना ने की।

दीप प्रज्ज्वल के बाद प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें संस्था द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजना से करीब 10 लोग शामिल हुए जिन्होंने एक-एक मेधावी बच्चे को अंगीकृत करते हुए 5100-5100 रुपए की राशि इन बच्चों की तालीम के लिए संस्था को दी। वर्तमान में 51 मेधावी छात्र-छात्राएं सभा की छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित होते हुए अपनी शिक्षा को निरंतर आगे बढ़ा रही है।

इसके अलावा हर वर्ष के नियमित कार्यक्रम के अनुसार संस्था के सदस्य उत्कृष्ट कार्यों के लिए महेंद्र सिकरी, संदीप ढींगड़ा को सम्मानित किया गया। इसके अलासा अपना आशियाना, जनसेवा दल करनाल के सदस्यों को भी उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। सभा उन लोगों को सम्मानित करती है जिन्होंने लंबे अर्से तक समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए हर क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी सभी को अपने साथ बांधे रखा और कुरुक्षेत्र के कलाकारों सर्बजीत सरब व दिल्ली की कलाकार पुनीत कौर ने अपनी प्रस्तुतियों से खूब समा बांधा। इस कार्यक्रम में पूंडरी, चीका व सीवन में भी संचालित पंजाबी सभाओं के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सहपरिवार हिस्सा लिया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Punjabi society celebrate Lohri in Kaithal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjabi welfare sabha, lohri family milan ceremony, kaithal lohri news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kaithal news, kaithal news in hindi, real time kaithal city news, real time news, kaithal news khas khabar, kaithal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved